
IPL 2025 में कप्तानी करके संजू सैमसन ने रचा इतिहास, राजस्थान के लिए बने सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
3 days ago | 5 Views
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 18वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रन की शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सका। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेलने के बाद पहली बार आईपीएल 2025 में कप्तानी करने उतरे थे। उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दो मैच जीत चुके पंजाब को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ संजू सैमसन ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। संजू सैमसन ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 32वीं जीत हासिल की। संजू ने राजस्थान की ओर से खेलते हु्ए 62 मैचों में टीम की कप्तानी की है। उन्होंने पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न को इस मामले में पीछे छोड़ा, जिन्होंने 55 मैचों में 31 जीत हासिल की थी।
इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने 34 मैचों में 18 जीत हासिल की है। स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की 27 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने 15 जीत हासिल की थी। अजिंक्य रहाणे ने 24 मैचों में कप्तानी की थी और 9 मैच जीते थे।
इससे पहले अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पहले तीन मैचों में शांत रहा यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी आज सिर चढ़ कर बोला जिसके चलते राजस्थान आईपीएल के मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सफल रहा। जायसवाल ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली।
बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा जीत (आईपीएल)
32 - संजू सैमसन (62 मैच)*
31 - शेन वॉर्न (55 मैच)
18 - राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 - स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 - अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
ये भी पढ़ें: कप्तान श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड पर लगा अड़ंगा, IPL में 8 मैचों के बाद टूटा दिल; फिर भी धोनी से आगे निकले