
हाथ मिलाने आ रहे थे संजीव गोयनका, केएल राहुल ने किया कुछ ऐसा; वीडियो वायरल
7 days ago | 5 Views
KL Rahul Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को सुपर जीत दिलाई। इस मैच में केएल राहुल और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच हुई एक घटना सोशल मीडिया पर छा गई। मैच के बाद केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक साल पहले केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। तब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैच के बाद मैदान पर ही केएल राहुल से बहस शुरू कर दी थी। तब केएल राहुल ने कुछ नहीं कहा। इस साल राहुल दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने ही अंदाज में संजीव गोयनका को जवाब दे दिया है।
कब हुआ वाकया
यह वाकया तब हुआ जब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद लौट रहे थे। इसके बाद सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भी केएल राहुल से हाथ मिलाने पहुंचे। लेकिन वीडियो देखकर लग रहा है कि केएल राहुल संजीव गोयनका से हाथ मिलाने को बहुत उत्सुक नहीं थे। उन्होंने गोयनका से हाथ तो मिलाया, लेकिन फिर जल्दी से हाथ छुड़ाकर आगे बढ़ गए। यहां तक कि संजीव गोयनका के साथ आए एक अन्य शख्स से भी राहुल ने इसी अंदाज में हाथ मिलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, इसको लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं।
कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए। राहुल ने पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 69 रन की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल के साथ 36 गेंद में 56 रन की अटूट साझेदारी की। राहुल ने 18वें ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल में 5000 रन पूरे किए। फिर छक्का लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी। इस तरह राहुल आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 130 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच कर डेविड वार्नर (135 पारी) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने मैच के बाद जलाया लखनऊ की टीम के ओनर्स का खून, एक्स पर लिखी ये बात