गौतम गंभीर को लेकर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, बोले- खेल और टीम से बड़ा कुछ नहीं

गौतम गंभीर को लेकर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, बोले- खेल और टीम से बड़ा कुछ नहीं

4 months ago | 37 Views

गौतम गंभीर आज यानी 27 जुलाई से टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अपने कार्यकाल को शुरू कर रहे हैं। जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तभी से लगातार ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है कि गौतम गंभीर से बड़ा कोच टीम इंडिया को आज तक नहीं मिला। हालांकि, इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि कोई भी टीम से बड़ा नहीं हो सकता है। उन्होंने फैंस, प्लेयर्स और ब्रॉडकास्टर्स से अपील की है कि यह खेल किस बारे में है, उसके बारे में बात करो। टीम के बारे में बात करो, किसी व्यक्ति के बारे में नहीं। 

निश्चित तौर पर गौतम गंभीर के लिए चुनौती है, क्योंकि वे राहुल द्रविड़ की जगह लेने जा रहे हैं, जो पिछले करीब दो दशक में भारत के सबसे सफल कोच के तौर पर देखे गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जिताया है, जबकि उनका जीत प्रतिशत पहले के सभी कोचों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। मांजरेकर ने कहा है कि टीम इंडिया चार पर विश्व कप जीती है और दो बार ही स्पेशल कोच साथ में थे। ऐसे में बात टीम की होनी चाहिए। 

संजय मांजरेकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "कोई कोच नहीं, लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और राहुल द्रविड़। कोच तब थे, जब भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2024 में विश्व कप जीता था। यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के बारे में है, न कि कोच कौन है। समय आ गया है कि हम यह सोचना बंद कर दें कि दोनों के बीच सीधा संबंध है।"

कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जब लगातार दो बार से चैंपियन बनी चली आ रही वेस्टइंडीज को हराकर 1983 में विश्व कप जीता था तो उस समय टीम के पास कोई हेड कोच नहीं था। वहीं, जब 2007 में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी तो लालचंद राजपूत टीम के डायेक्टर थे, क्योंकि 6 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद ग्रेग चैपल को हटा दिया गया था। 

हालांकि, 2011 के वनडे विश्व कप के दौरान विजेता टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन थे। ये पहली बार था, जब टीम इंडिया विश्व कप जीता और टीम के साथ हेड कोच के रूप में कोई शख्स था। इसके बाद अब 2024 में ऐसा हुआ है कि जब हेड कोच टीम के साथ था और टीम विश्व चैंपियन बनी। यही कारण है कि गौतम गंभीर के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि आने वाले समय में भारत को कई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने हैं। 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 धांसू बातें, हार्दिक के रोल से लेकर रियान को रखने पर दिया बेबाक जवाब #     

trending

View More