संजय मांजरेकर ने किया टीम इंडिया में हुए 3 बदलावों का समर्थन, बोले- जब पिच से मदद मिल रही है तो...
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम में हुए 3 बदलावों का समर्थन किया है। टीम मैनेजमेंट ने पुणे में जारी दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 3 बड़े बदलाव किए। बल्लेबाजी में केएल राहुल को ड्रॉप किया गया है, जबकि गेंदबाजी में एक स्पिनर और एक पेसर की अदला-बदली हुई। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की वापसी हो गई है, जो बेंगलुरु में चोट के कारण नहीं खेले थे। वहीं, उनकी जगह सरफराज को मौका मिला था और उन्होंने 150 रन बना दिए थे। ऐसे में केएल राहुल को ड्रॉप किया गया।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह आका दीप को मौका मिला है। वहीं, स्पिनरों में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की बाहर किया गया और उनकी जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इन बदलावों से संजय मांजरेकर खुश नजर आए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "कॉमन सेंस सिलेक्शन। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया। जब पिच बहुत कुछ दे रही हो, तो आपको कुलदीप जैसे कलाकार गेंदबाज की जरूरत नहीं है, एक लंबा, तेज फेंकने वाला फिंगर स्पिनर भी काम आ सकता है।"
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 23 अक्टूबर को और असिस्टेंट कोच ने 22 अक्टूबर को इस बात की पुष्टि की थी कि वे केएल राहुल को बैक करने जा रहे हैं, लेकिन वे बेंगलुरु में 150 रनों की पारी खेलने वाले सरफराज खान को ड्रॉप नहीं कर पाए। शुभमन गिल ने कानपुर में शतक जड़ा था। ऐसे में वे सीधे प्लेइंग इलेवन में आए और केएल राहुल की जगह ली। कुलदीप यादव बेंगलुरु में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनको ड्रॉप किया गया। सिराज को संभवतः आराम दिया गया है। वैसे उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, NZ को हुआ नुकसान; भारत टॉप पर बरकरार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#