कोहली के एक तरीके से आउट होने से तंग आ गए हैं संजय मांजरेकर, सिडनी टेस्ट के लिए दी ये सलाह

कोहली के एक तरीके से आउट होने से तंग आ गए हैं संजय मांजरेकर, सिडनी टेस्ट के लिए दी ये सलाह

6 days ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था लेकिन अगले तीन मैचों में वह अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अब समय आ गया है जब कोहली को कुछ रन बनाने होंगे और अपनी कमजोरी (ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद) को दूर करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने चारों टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया है और वह आसानी से इन गेंदों को खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी होने के बावजूद जारी सीरीज में वह छह बार एक ही तरह से आउट हुए हैं।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, ''समय आ गया है कि वह सिर्फ रन ही ना बनाए बल्कि आउट होने के लिए दूसरे तरीके भी ढूंढे, जिससे लगे कि वह समस्या को हल कर लिया है। मैंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली जैसा प्रदर्शन और प्रभाव रखने वाले किसी खिलाड़ी में इस तरह की कमजोरी नहीं देखी।"

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टॉप क्लास के बल्लेबाज ने ऐसा किया है। हो सकता है कि एक ऐसा दौर रहा हो जब कोई खिलाड़ी एक ही तरह से बार-बार आउट हुआ हो, लेकिन यह बहुत लंबे समय से चल रहा है।"

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में एक साथ जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, दिग्गज कपिल देव भी रह जाएंगे पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More