संजय मांजरेकर ने रोहित की बड़ी कमजोरी उजागर की, कहा- डिफेंस पर काम करना होगा

संजय मांजरेकर ने रोहित की बड़ी कमजोरी उजागर की, कहा- डिफेंस पर काम करना होगा

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउदी के खिलाफ रोहित 14वीं बार आउट हुए हैं। टीम साउदी ने अपने दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। पहले टेस्ट की पहली पारी में भी साउदी ने रोहित को क्लीन बोल्ड किया था। रोहित के लगातार इस तरह आउट होने पर उनके डिफेंस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित ने इसमें सुधार किया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में जिस तरीके से आउट होते थे, कुछ वैसे ही अब देखने को मिल रहा है।

संजय मांजरेकर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ईएसपीएन के एक शो में कहा, ''हां, डिफेंस चिंता का विषय है। वह शानदार खिलाड़ी है लेकिन उन्हें अपने डिफेंस को थोड़ा बेहतर करना होगा और मैंने पिछले टेस्ट में दूसरी पारी में इसे होता देखा है। वह अच्छा कर रहा है लेकिन पहली पारी में जब पिच कुछ हरकत कर रही होती है... जिसके बारे में हम बात करते हैं, करियर के शुरुआती दौर में रोहित के ढीले डिफेंड का। वह आगे बढ़कर नहीं खेलते और वह बल्ले से खेलने के लिए जाते हैं। एक बार फिर से ये शुरू हो गया है।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब इंग्लैंड में उनका शानदार दौरा गया था, वहां पर भी यही चीज कर रहे थे। फ्रंट पैड कभी भी विराट कोहली जितना नहीं जाता लेकिन वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ने में सफल रहे। मुझे लगता है कि उन्होंने रोहित को गेंदबाजी करने का तरीका ढूंढ लिया है, उन्हें वो गेंद खेलने के लिए मजबूर किया गया।''

ये भी पढ़ें: 'मुझे क्या पता इसे हिन्दी आती है', ऋषभ पंत की चालाकी नहीं आई काम, फ्लॉप हुआ प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More