संजय मांजरेकर ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से की सरफराज खान की तुलना, बोले- वह मुझे 1980 के दशक के…

संजय मांजरेकर ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से की सरफराज खान की तुलना, बोले- वह मुझे 1980 के दशक के…

4 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन सरफराज खान की बल्लेबाजी ने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर को काफी प्रभावित किया। संजय ने सरफराज की बैटिंग की जमकर तारीफ की और इस दौरान उन्होंने उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद से की। सरफराज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गलती को सुधारा और अर्धशतक जड़ टीम को न्यूजीलैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचाने में मदद की। तीसरे दिन स्टंप्स तक वह 78 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी भी की, जिन्होंने दिन के खेल के अंत में ग्लेन फिलिप्स द्वारा आउट किए जाने से पहले 70 रन बनाए थे।

मांजरेकर ने कहा कि सरफराज की पारी ने उन्हें मियांदाद की याद दिला दी, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 43 अर्द्धशतकों की मदद से 8832 रन बनाए थे।

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "वह (सरफराज) मुझे 1980 के दशक के जावेद मियांदाद की याद दिलाते हैं, लेकिन यह जावेद मियांदाद का 2024 का वर्जन है। जिस तरह से उन्होंने खेला, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं। हम जानते हैं कि वह स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, लेकिन मुझे उनका तेज गेंदबाजों को खेलने का तरीका पसंद आया।"

मांजरेकर ने सरफराज की अपने दिमाग का इस्तेमाल करने और दिन के दिन के अंत तक अपना विकेट बचाए रखने की कोशिश करने के लिए भी प्रशंसा की।

इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा "और दिन के खेल के अंत में जब वह रक्षात्मक रूप से खेलना चाह रहा था और खराब रोशनी चाहता था, जबकि वास्तव में तेज रोशनी थी। मुझे वह तरीका पसंद आया जिस तरह से वह बाउंसरों पर झुक रहा था, बस दिन को खेलने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उसने वह खेल भी खेला और यह भारत और सरफराज खान के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि उसने बल्लेबाजी का वह तत्व भी दिखाया है।"

पहली पारी में भारत को 46 रनों पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 401 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त बनाई थी। हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने इस बढ़त को 125 रन ही कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सरफराज खान मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में बल्लेबाजों का आतंक, टूटते-टूटते बचा ये 15 साल पुराना रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More