संजय बांगर ने चुनी इस जेनरेशन की दुनिया की बेस्ट टेस्ट इलेवन, रोहित-विराट समेत 7 भारतीयों को दी जगह
3 months ago | 28 Views
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाज कोच रहे संजय बांगर ने इस जेनरेशन की अपनी बेस्ट वर्ल्ड इलेवन चुनी है, जिसमें कुल सात भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है। उन्होंने इस टीम का कप्तान किसी को नहीं बताया है, लेकिन निश्चित तौर पर वह विराट कोहली हो सकते हैं। बेन स्टोक्स भी इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने कप्तानी का जिक्र नहीं किया।
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच ने द राव पॉडकास्ट में इस जेनरेशन की बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी। इसमें उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि सात भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को इस वर्ल्ड इलेवन में शामिल किया है। ओपनर के तौर पर संजय बांगर ने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को चुना है। डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वे इस जेनरेशन के दमदार टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं।
संजय बांगर ने नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चुना है, जो अपने आप में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज हैं और वे इस फॉर्मेट को पसंद करते हैं। नंबर चार पर संजय बांगर ने बिना किसी विवाद के विराट कोहली को रखा है। विराट कोहली लंबे समय से इस नंबर पर खेलते आ रहे हैं और इस पायदान पर सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं। नंबर पांच पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को रखा है, जो छोटे से करियर में बड़े सफल रहे हैं।
नंबर 6 पर बांगर ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखा है, जबकि सात पर रविंद्र जडेजा को रखा है। एक और स्पिनर उन्होंने आर अश्विन को चुना है, जो नंबर 8 पर हैं। तीन तेज गेंदबाजों को इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने जगह दी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड क्रमशः 9वें, 10वें और 11वें नंबर पर रखे हैं। इस तरह सात भारतीय, दो ऑस्ट्रेलियन और एक-एक न्यूजीलैंडर और इंग्लिश प्लेयर इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने रखा है।
संजय बांगर की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: हो गया खुलासा! क्यों पाकिस्तान ने घोषित की थी पारी? शान मसूद ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
#