क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनत जयसूर्या बनेंगे श्रीलंका के नए हेड कोच, भारत के खिलाफ सीरीज से शुरू कर सकते हैं सफर

क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनत जयसूर्या बनेंगे श्रीलंका के नए हेड कोच, भारत के खिलाफ सीरीज से शुरू कर सकते हैं सफर

2 months ago | 22 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ दिया। श्रीलंका के नए हेड कोच सनत जयसूर्या होंगे। हेड कोच के तौर पर जयसूर्या का पहला असाइनमेंट भारत के खिलाफ सीरीज हो सकती है। जयसूर्या ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि वह श्रीलंकाई टीम के नए हेड कोच बनने जा रहे हैं। टी20 लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) खत्म होने के बाद जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के हेड कोच का चार्ज लेंगे। 21 जुलाई को लंका प्रीमियर लीग खत्म होगा।

जयसूर्या ने एएफपी पर कहा, 'मुझसे कहा गया कि मैं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हेड कोच का पद ग्रहण करूं और मुझे ऐसा करने में खुशी है।' टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका की कप्तानी कर चुके सनत जयसूर्या नैशनल सिलेक्टर भी रह चुके हैं। 55 साल के जयसूर्या ने इसकी पुष्टि की है कि श्रीलंका क्रिकेट ने हेड कोच पद के लिए उनसे संपर्क किया है। अगले महीने भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है। ऐसे में इंडिया के खिलाफ होम सीरीज ही जयसूर्या के लिए पहला असाइनमेंट हो सकता है।

जयसूर्या श्रीलंका की ओर से 42 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोक चुके हैं और कुल 440 इंटरनेशनल विकेट भी चटका चुके हैं। अप्रैल 2022 में सिल्वरवुड ने श्रीलंकाई टीम के हेड कोच का पद संभाला था। टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का भी अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन गौतम गंभीर का नाम तय माना जा रहा है। गंभीर के लिए श्रीलंका दौरा हेड कोच के तौर पर उनका पहला असाइनमेंट हो सकता है। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां हेड कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण गए हैं। 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की स्पीच शेयर कर जसप्रीत बुमराह ने लिखा कुछ ऐसा, आपका दिन बना देगा ये video

#     

trending

View More