भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सनथ जयसूर्या ने खेला माइंडगेम, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना...
3 months ago | 28 Views
इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच कई समानताएं हैं, दोनों टीमों की कप्तानी इस टी20 सीरीज में नए कप्तान कर रहे हैं और साथ ही टीम के हेड कोच भी नए हैं। टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, तो वहीं श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या को अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। श्रीलंका की कमान चरित असलंका को दी गई है, वहीं भारत की कमान अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने खिताब जीता और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। श्रीलंकाई टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई, जिसके बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। सनथ जयसूर्या का मानना है कि रोहित, विराट और जडेजा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी का फायदा श्रीलंका को मिल सकता है।
इसके अलावा जयसूर्या ने बुधवार को खुलासा किया कि आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी में उनके बल्लेबाजों की मदद की है और उन्हें उम्मीद है कि टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के संन्यास का फायदा उठाएगी। जयसूर्या ने खुलासा किया कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से जुड़ा होने के बावजूद भरूचा के साथ छह दिन के कैंप का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा, 'हमने एलपीएल के तुरंत बाद सेशन शुरू किया। अधिकतर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे इसलिए वे क्रिकेट में बिजी थे और हम चाहते थे कि वे अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें।' जयसूर्या ने कहा, 'हम राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को लाए और हमने लगभग छह दिन उनके साथ काम किया। एलपीएल में खेलने बाद अन्य क्रिकेटर भी उनके साथ जुड़े। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों ने सीख लिया है कि आप मैनेज्ड प्रैक्टिस और तकनीक के मामले में उनसे क्या चाहते हैं।'
उन्होंने कहा, 'तैयारी अच्छी थी और टी20 शुरू होने से पहले कैंडी में हमारे पास दो दिन और हैं।' जयसूर्या ने कहा कि भरूचा के साथ सेशन काफी अच्छे रहे और खिलाड़ियों ने उनसे काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेटरों के लिए नई तकनीक, नए नजरिए और नए शॉट मारना सीखना अहम है ताकि वे असरदार बन सकें।'
भारत को टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव के रूप में नया कप्तान भी मिला है और जयसूर्या ने अपनी टीम से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने को कहा। जयसूर्या के कहा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनकी प्रतिभा और उन्होंने जिस तरह का क्रिकेट खेला है, उसे देखते हुए हम सभी जानते हैं कि वे और जडेजा किस स्थान पर हैं।' उन्होंने कहा, 'उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए नुकसान है और हमें इसका अधिकतम फायदा उठाना होगा।'
ये भी पढ़ें: मलेशिया को रौंदकर भी बांग्लादेश वुमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल से दूर, आज रात को होगा फैसला
#