सैम कोंस्टास हैं स्लॉगर...ऐसे ज्यादा दिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक पाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का दावा
1 day ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। इससे भी ज्यादा चर्चा उनके शॉट्स की हुई, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेजी से रन बनाना और तेजी से आगे बढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं। हालांकि, ज्यादातर शॉट्स इनमें टी20 क्रिकेट वाले थे। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग का कहना है कि अगर यह युवा खिलाड़ी लगातार ऐसे स्लॉगिग शॉट खेलेगा तो ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगा। उन्होंने सैम कोंस्टास को सीधे शब्दों में स्लॉगर कहा है।
रॉडनी हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल 10 न्यूज फर्स्ट पर बात करते हुए कहा, "आप श्रीलंका (ऑस्ट्रेलिया का अगला दौरा) में टेस्ट मैचों में राउंड शॉट नहीं खेल सकते। इसलिए, इस समय ये 2 टेस्ट मैच फेमस हैं, लेकिन वह एक स्लोगर हैं। उन्हें बदलना होगा। अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बने रहना है, तो आप टेस्ट क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता नहीं कर सकते। आप नंबर्स के हिसाब से नहीं खेल सकते। आपको वहां जाकर सही तरीके से बल्लेबाजी करनी होगी, कुछ गेंदों को हिट करना होगा, लेकिन वह सिर्फ एक स्लोगर दिखा।"
ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी सैम कोंस्टास को लेकर कहा। उन्होंने कहा, "वह जिस तरह से खेलता है, उसके बारे में निश्चित रूप से बात की जाएगी। मुझे नहीं लगता कि यह उसका तरीका है, जो आगे चलकर सही साबित होगा। और जब विकेट बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होते हैं, तो आप जानते हैं कि वह अपने काम में लग जाता है और टीमों को पूरी तरह से परेशान कर देता है।" बता दें कि बीजीटी के अपने डेब्यू मैच में उन्होंने आड़े तिरछे शॉट लगाए, जबकि सिडनी में वह तेज खेलने के चक्कर में आउट हुए। दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फैंस की अटेंडेंस देख गदगद हुए रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग, एशेज के लिए सेट हुआ नया टारगेट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया