सैम आयूब को लगी भयंकर चोट, दर्द के कारण लगे झटपटाने; बाबर आजम के जेस्चर ने जीता लोगों का दिल
5 days ago | 5 Views
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच के शुरुआत में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी सैम आयूब टखना मुड़ने के कारण चोटिल हो गए हैं। वह काफी दर्द में दिखे और टीम के सदस्यों की मदद से वह मैदान के बाहर गए।
साउथ अफ्रीका की पारी के सातवें ओवर में रेयान द्वारा खेला गया शॉट गली और बैकवर्ड पॉइट के बीच से बाउंड्री की तरह गया, हालांकि जमाल ने डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री के करीब रोका और उनके पीछे दौड़ लगा रहे सैम ने गेंद को पकड़ने के लिए अचानक रुके, जिससे उनका टखना मुड़ गया और वह काफी दर्द में दिखे। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम उनके साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाया।
सैम आयूब काफी देर तक दर्द में दिखे और जमीन पर ही बैठे हुए नजर आये। कुछ देर बाद फीजियो भी मैदान पर आए। कुछ देर ट्रीटमेंट के बाद आयुब को मैदान के बाहर ले जाया गया। पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ गई, जब अयूब की जगह आए अब्दुल्ला शफीक ने कवर पर एडन मार्करम को आउट करने का आसान मौका गंवा दिया। हालांकि मार्करम दो ओवर के बाद आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित को बाहर रखने के फैसले को बताया गलत, वीडियो शेयर करके रखा अपना पक्ष
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # रेहान अहमद