हारिस राउफ पर जमकर निकला सलमान बट का गुस्सा, कहा- गेंद कराता है, सिर पर हाथ रखकर बैठ जाता है, जैसे शेयर का नुकसान हो गया हो

हारिस राउफ पर जमकर निकला सलमान बट का गुस्सा, कहा- गेंद कराता है, सिर पर हाथ रखकर बैठ जाता है, जैसे शेयर का नुकसान हो गया हो

4 months ago | 28 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया। इस हार के बाद पाकिस्तान की हालत काफी खस्ता हो गई है। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 9 जून को भारत के खिलाफ न्यूयॉर्क में ही खेलना है। पाकिस्तान टीम के लिए यह हार काफी ज्यादा मनोबल तोड़ने वाली हार रही और टूर्नामेंट में उनके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है। अमेरिका की यह ग्रुप-ए में लगतार दूसरी जीत थी, उसने पहले मैच में कनाडा को हराया था। पाकिस्तान की बात करें तो अब उन्हें टूर्नामेंट में काफी मजबूत वापसी करनी होगी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने हारिस राउफ को जमकर कोसा है। उन्होंने कहा कि राउफ की गलती की वजह से पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की फील्डिंग की भी जमकर बुराई की।

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स शो 'क्रिकेट बैठक' पर जब सलमान बट से पूछा गया कि अमेरिका के खिलाफ उम्मीद थी कि इतनी पिटाई हो जाएगी, इस पर बट ने कहा, 'जी कोई बड़ी बात नहीं है, कोई बड़ी बात नहीं है पिटाई का होना, ये वो बच्चा है, जो अपनी फील्ड देखता ही नहीं है कि मैंने क्या बॉल कराना है। यानी उसका मिडऑफ ऊपर है, मिडऑफ सर्कल के अंदर है और उसने आगे फुल बॉल कर दिया, जो उसने आखिरी बॉल पर चौका खाया। आपने देखा होगा कि कैप्टन उसके ऊपर उस बॉल के बाद कितना चिल्लाया है, जब आप मिडऑफ ऊपर लेते हैं, तो आप फुल बॉल नहीं करते हैं। यानी बेसिक है क्रिकेट की। और ये उसका अजीब स्टाइल है, गेंद कराता है, बैठ जाता है, सिर पर हाथ रख लेता है, जैसे पता नहीं उसका शेयर का नुकसान हो गया हो, उसकी कोई चीज चोरी हो गई हो, मुझे नहीं पता कि वो दिखाना क्या चाहता है। लेकिन यह बहुत ही ज्यादा अनप्रोफेशनल है, ये ऐसा है कि आप कुछ सीखते ही नहीं हैं, अभी आ जाएंगे प्रेस कॉन्फ्रेन्स में फिर कहेंगे कि हम सीख रहे हैं, और वही रेगुलर की दो-चार बातें जो याद होती हैं, इंटेंट की कमी थी, स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं था, ये नहीं था, वो नहीं था... जो भी ये कह लें, बात यह थी कॉमन सेंस की कमी थी। गेम अवेयरनेस की कमी थी और स्ट्रीट स्मार्टनेस की कमी थी।'

सलमान बट ने आगे कहा, 'जो एक क्रिकेटर को आनी ही चाहिए, इतने तजुर्बे के बाद। एक नई टीम है, आपने उनको एक बाउंसर नहीं किया। आप उनको बैकफुट पर पुश ही नहीं कर रहे हो कि उनके माइंड में थोड़ा सा आए कि ये हमें अटैक करने जा रहे हैं। फील्डिंग भी इतनी घटिया की, समझ नहीं आ रहा किस-किस बात की आलोचना करनी है, क्योंकि यह मैच बस गलतियों से भरा हुआ था।'

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के साथ ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और आवेश ने किया डिनर पार्टी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

trending

View More