साजिद खान ने गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी मचाया धमाल; ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

साजिद खान ने गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी मचाया धमाल; ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

3 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान के लिए शनिवार 26 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा, क्योंकि उन्होंने लंबे समय के बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत के नायक साजिद खान रहे, जिन्होंने आखिरी दो मैच खेले और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। यहां तक कि रावलपिंडी में तो उन्होंने एक ऐसा कारनामा दोहराया, जो 37 साल पहले हुआ था। वे इस टेस्ट मैच में ना सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी छाप छोड़ने में सफल रहे और दुनिया के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए और चार छक्के जड़े।

रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में साजिद खान ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट निकाले। इसके एक पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 48 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने। हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में दो और क्रिकेटर भी पाकिस्तान के ही शामिल हैं। इनमें एक पूर्व कप्तान इमरान खान हैं और दूसरे स्पिनर अब्दुल कादिर हैं। इन दोनों दिग्गजों ने भी एक टेस्ट मैच में 10 विकेट निकाले हैं और उसी मैच में कम से कम 4 छक्के जड़े। इस तरह साजिद देश और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने।

37 साल के बाद किसी क्रिकेटर ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए और 4 छक्के जड़े। साजिद खान से पहले अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के ही खिलाफ कराची के मैदान पर 1987 में ये कारनामा किया था। वहीं, उनसे चार साल पहले 1983 में पाकिस्तान के लिए इमरान खान ने ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने भारत के खिलाफ फैसलाबाद में टेस्ट मैच में 10 विकेट निकाले थे और चार छक्के भी जड़े थे। साजिद खान ने दो मैचों में कुल 19 विकेट निकाले। दूसरे मैच की एक पारी में उनको सात विकेट मिले थे, जबकि तीसरे मैच की एक पारी में उन्होंने 6 विकेट निकाले।

एक ही टेस्ट में 10 विकेट और 4 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

इमरान खान बनाम भारत, फैसलाबाद 1983

अब्दुल कादिर बनाम इंग्लैंड, कराची 1987

साजिद खान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी 2024

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर पर दोष मढ़ना…कोच के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर; खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# साजिदखान     # दुनिया    

trending

View More