सईम अयूब ने सेंचुरी ठोककर की कोहली की बराबरी, बाबर आजम फिफ्टी जड़कर भी धांसू रिकॉर्ड से दूर

सईम अयूब ने सेंचुरी ठोककर की कोहली की बराबरी, बाबर आजम फिफ्टी जड़कर भी धांसू रिकॉर्ड से दूर

4 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने कम वक्त में अपनी प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है। उनका बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है। सईम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक और शतक ठोका दिया। उन्होंने रविवार को जोहानसबर्ग में आयोजित तीसरे और आखिरी वनडे में 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके लगाए और 2 छक्के मारे। यह उनके वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी है। उन्होंने पहले मैच में भी शतक जमाया था। 22 वर्षीय प्लेयर ने अपनी तीनों सेंचुरी साल 2024 में विदेशी सरजमीं पर लगाई हैं। उन्होंने एक मामले में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बराबरी कर ली है।

सईम ने अंजाम दिया ये कारनामा

दरअसल, सईम ने एक साल में विदेशी सरमजीं पर सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में कोहली की बराबरी की है। कोहली ने 2018 और 2019 में विदेश में तीन वनडे शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर (2001), राहुल द्रविड़ (1999), मोहम्मद हफीज (2011) और सलीम इलाही (2002) जैसे एशियाई प्लेयर भी एक साल में तीन वनडे सेंचुरी जमा चुके हैं। एक साल में विदेश में सर्वाधिक वनडे सेंचुरी मारने का एशियाई रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2019 में 6 शतक ठोके थे। उनके बाद सनथ जयसूर्या (2006) और कुमार संगाकारा (2015) हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक ठोके।

बाबर आजम धांसू रिकॉर्ड से दूर

अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन जुटाए। यह बाबर की 34वीं वनडे फिफ्टी है। उन्होंने दूसरी मैच में भी अर्धशतक लगाया था। बाबर रविवार को फिफ्टी जड़ने के बावजूद एक धांसू रिकॉर्ड से दूर रह गए। वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 6 हजार रन कंप्लीट करने से महज 43 रन दूर हैं। उनके नाम अभी 120 वनडे पारियों में 5957 रन हैं। वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी पाकिस्तान टीम ने आखिरी मैच में 308/9 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान मोहम्मद रिजवान (53) ने भी फिफ्टी बनाई।

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने लगाई शून्य की 'हैट्रिक', सूर्या-सचिन के शर्मनाक क्लब में मारी एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बाबरआज़म     # विराटकोहली    

trending

View More