
अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं साई सुदर्शन, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान
11 days ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर के 18वें सीजन में कई सीनियर खिलाड़ी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से नई पहचान बनाने में जुटे हुए हैं। इस सीजन भी अंगकृष रघुवंशी, साई सुदर्शन, अनिकेत वर्मा, नूर अहमद और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा खिलाड़ियों ने सबका ध्यान खींचा है। लगातार मैचों में इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। साई सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। पिछले कुछ सीजन में अभिषेक शर्मा ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों की तुलना करें तो शुरुआती 28 मैच खेलने के बाद सुदर्शन हैदराबाद के अभिषेक से काफी आगे निकल गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था, इसके बाद से वह 2021 तक ज्यादा मैच नहीं खेल सके थे लेकिन 2022 में उन्होंने लगभग सभी मैच खेले और 400 से ज्यादा रन बनाकर टीम के अहम सदस्य बने। अभिषेक और साई सुदर्शन आने वाले समय में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस समय सुदर्शन रेस में आगे निकल गए हैं। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के शुरुआती मैचों की तुलना करें तो सुदर्शन आंकड़ों में उनसे बेहतर नजर आते हैं।
साई सुदर्शन ने आईपीएल में 28 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 48.80 के औसत और 141.69 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 103 का रहा है। वहीं अभिषेक शर्मा इतने मैचों के बाद काफी कम रन बना पाए थे। अभिषेक ने 26 पारियों में 20.70 के औसत और 129.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 414 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक लगाया था।
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा 4 मैचों में 33 रन ही बना सके हैं। वहीं साई सुदर्शन ने तीन मैचों में 186 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!