BT20 वर्ल्ड कप जैसा मौका खोने का दुख...पाकिस्तान नहीं जाने पर क्या कुछ बोले भारतीय कप्तान?

BT20 वर्ल्ड कप जैसा मौका खोने का दुख...पाकिस्तान नहीं जाने पर क्या कुछ बोले भारतीय कप्तान?

6 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान में होने वाले टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप 2024 से भारत के नाम वापिस लेने पर कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी ने बुधवार को कहा कि टूर्नामेंट नहीं खेल पाने से वह निराश हैं जबकि राष्ट्रीय महासंघ ने भी इस घटनाक्रम पर खेद जताया है। सुरक्षा कारणों से सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। भारतीय टीम को शनिवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए बुधवार को वाघा सीमा पार जाना था ।

टोंपाकी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम जुनून के साथ खेलते हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं। हम हमेशा बड़े टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं और यह मौका खोने का हमें दुख है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें पता है कि अगला विश्व कप जल्दी ही होना है। हम उसकी तैयारी जारी रखेंगे।’’ भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने दिल्ली में 25 दिन के अभ्यास शिविर के बाद विश्व कप टीम का चयन किया था।

कप्तान ने कहा, ‘‘हमारा कोचिंग शिविर काफी कामयाब रहा था जिसमें से काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले थे और हमारा मानना है कि वे टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। अब उन्हें तराशने का समय है ताकि अगले टूर्नामेंट के लिए टीम तैयार रहे।’’ भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

सीएबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘यह टीम के लिए झटका है लेकिन हम सरकार की चिंताओं को समझते हैं और फैसले का सम्मान करते हैं।’’ पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप होन है। सरकार ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। बीसीसीआई ने आईसीसी को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था।

ये भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री, लग सकती है बोली

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विश्वकप     # पाकिस्तान    

trending

View More