सचिन तेंदुलकर के रहस्यमयी पोस्ट ने ताजा की फैंस की बुरी यादें, चर्चा में आया ये दिग्गज अंपायर

सचिन तेंदुलकर के रहस्यमयी पोस्ट ने ताजा की फैंस की बुरी यादें, चर्चा में आया ये दिग्गज अंपायर

2 hours ago | 5 Views

क्रिकेट के भगवान आज रोस्टिंग के मूड़ में हैं…फैंस के ऐसे कमेंट उस समय आने शुरू हुए जब शनिवार को सचिन तेंदुलकर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मास्टर ब्लास्टर ने तीन आपस में जुड़े पेड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया?’ सचिन के इस पोस्ट से फैंस की बुरी यादें ताजा हो गई और पूर्व अंपायर स्टीव बकनर चर्चा में आ गए।

दरअसल, वेस्टइंडीज के इस पूर्व अंपायर ने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कई गलत फैंसले लिए, जिस वजह से वह अकसर चर्चा में रहते थे। उनके दो ऐसे विवादास्पद फैसले थे जो आज भी फैंस के जहन में ताजा हैं। एक 2003 में गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में और एक 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स में। इन दोनों ही मैच के दौरान स्टीव बकनर के गलत फैसलों ने मैच का रुख बदल दिया था।

सचिन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस की यही बुरी यादें ताजा हो गई। आइए पढ़ते हैं फैंस के रिएक्शन-

बात स्टीव बकनर के उन विवादित फैसलों की करें तो, 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुए टेस्ट मैच में, बकनर ने जेसन गिलेस्पी की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को विवादास्पद तरीके से एलबीडब्लू आउट दे दिया, जबकि टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जाती। यह गलती काफी चर्चा का विषय रही क्योंकि इससे तेंदुलकर को अपनी पारी जारी रखने का मौका नहीं मिला।

दूसरी हाई-प्रोफाइल गलती 2005 में ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान हुई। अब्दुल रज्जाक की गेंद पर तेंदुलकर को कैच आउट दे दिया गया, जबकि गेंद से उनका कोई संपर्क नहीं था। गेंद, जो तेंदुलकर से दूर स्विंग हुई, ने एक आशाजनक पारी का अंत किया और मैच का रुख बदल दिया।

1989 से 2009 तक बकनर ने 128 टेस्ट और 181 वनडे मैच में अंपायरिंग की थी। साथ ही वह 1992 से 2007 तक लगातार पांच वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायर रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सचिनतेंदुलकर     # क्रिकेट    

trending

View More