सरफराज खान के शतक पर आया सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्शन, बोले- जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा…
1 month ago | 5 Views
Sachin Tendulkar React on Sarfaraz Khan Century- सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस समय अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यह शब्द और किसी के नहीं बल्कि ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हैं। बैंगलोर में जारी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर लीड हासिल करने के करीब है।
सरफराज खान के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सरफराज खान, यह आपके लिए पहला टेस्ट शतक बनाने का क्या अवसर था, जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी!”
सचिन तेंदुलकर ने सरफराज खान के अलावा न्यूजीलैंड के शतकवीर रचिन रविंद्र की भी जमकर तारीफ की।
रचिन के शतक के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी और मेहमानों ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की थी।
सचिन तेंदुलकर ने रचिन रविंद्र के लिए लिखा, “क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। रचिन रविंद्र का बैंगलोर से एक खास जुड़ाव है, जहां से उनका परिवार आता है! उनके नाम एक और शतक।”
मास्टर ब्लास्टर ने अंत में लिखा, “इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आने वाला समय रोमांचक है।”
बता दें, बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में भारत मात्र 46 रनों पर ढेर हो गया था। इतनी खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया मैच में वापसी कर रही है। भारत अब मेहमानों से मात्र 12 ही रन पीछे है।
सरफराज खान लंच ब्रेक तक 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं। सरफराज और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सरफराज खान ने कीवियों के खिलाफ काटा गर्दा, पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोककर रचा कीर्तिमानHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !