सचिन तेंदुलकर को सुशीला की गेंदबाजी में दिखी जहीर खान की झलक, वीडियो शेयर करके पूछा सवाल
1 day ago | 5 Views
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है। सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार युवा प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देते हुए नजर आते हैं। उन्होंने सुशीला मीना की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी टैग किया है और जहीर से जानना चाहा कि क्या उसकी गेंदबाजी एक्शन में उनकी झलक दिखती है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''सहज, सरल और देखने में सुन्दर, जहीर खान सुशील मीना की गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है, क्या तुम्हें भी लगता है? सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो स्लो मोशन में है और इस वीडियो में उनकी गेंदबाजी एक्शन में थोड़ी जहीर खान की झलक नजर भी आती है।
सचिन तेंदुलकर संन्यास से पहले और उसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को बड़े स्टेज तक पहुंचाने में मदद की भी है। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला था। सचिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम अब भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना