सचिन तेंदुलकर ने की भारतीय महिला टीम की तारीफ, बोले- बल्लेबाजों ने सबका ध्यान खींचा हो, लेकिन...

सचिन तेंदुलकर ने की भारतीय महिला टीम की तारीफ, बोले- बल्लेबाजों ने सबका ध्यान खींचा हो, लेकिन...

2 months ago | 20 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया। साउथ अफ्रीका की टीम ने जैसे-तैसे पारी की हार तो बचा ली, लेकिन भारतीय टीम ने फिर भी 10 विकेट से मेहमान टीम को चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 600 से ज्यादा रन पहली पारी में बनाए थे। ये महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। शैफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ा था और स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर आउट हुई थीं। वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो स्नेह राणा ने पहली पारी में 8 विकेट चटकाए। इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आए।  

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन भले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हो, लेकिन स्नेह राणा की अगुआई में गेंदबाजों ने कल फॉलोऑन लागू करने और फिर आज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट करने में शानदार काम किया। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया!" स्नेह राणा ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए। राणा ने पहली पारी में ही साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर टीम की कमर तोड़ दी थी। 

मैच की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपन करने आईं। दोनों के बीच 292 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना 161 गेंदों में 149 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन शैफाली ने 205 रनों की पारी खेली। 86 रन ऋचा घोष ने बनाए, जबकि 69 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए और 55 रन जेमिमा रॉड्रिग्स ने बनाए। भारत ने 603/6 पर पारी घोषित की। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में टीम 373 रन बना सकी। 122 रन लॉरा वॉलवार्ट ने बनाए और 109 रन सुने लुस ने बनाए। भारत को 37 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 9.2 ओवर में भारत ने हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, बोले- हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि...

#     

trending

View More