सचिन तेंदुलकर ने बाएं हाथ से की गेंदबाजी और खुद ही लेफ्टी बनकर मारे करार शॉट, जानिए क्यों किया ऐसा?
2 months ago | 16 Views
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आपने अपने पूरे करियर में इंटरनेशनल और प्रोफेशनल क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाजी करते देखा होगा, लेकिन 13 अगस्त को ऐसा क्या था कि वे लेफ्टी बन गए। इतना ही नहीं, खुद ही अपनी गेंदबाजी पर शॉट भी लगाते नजर आए। पहले बाएं से गेंदबाजी की और फिर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके पीछे का कारण क्या है? ये आप जान लीजिए।
दरअसल, 13 अगस्त को हर साल इंटरनेशनल लेफ्ट-हैंडर्स डे मनाया जाता है। सचिन तेंदुलकर ने भी इसी दिन को सेलिब्रेट किया है। अपने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि आज लेफ्ट हैंडर्स डे है, तो क्या हम बायीं ओर की हर चीज को दांयी ओर कर सकते हैं? या क्या हम दाहिनी ओर की हर चीज को बांयी ओर कर सकते हैं? देखते हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं और अपनी ही गेंदों पर करारे शॉट खेलते हुए नजर आते हैं और वह भी बाएं हाथ से। इसके कैप्शन में लिखा है, “ये मेरे लेफ्ट हैंडर्स दोस्तों के लिए है।” आप भी देखिए ये वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में हमेशा दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी और दाएं से ही गेंदबाजी की है। सचिन तेंदुलकर ने करियर में 201 के विकेट निकाले थे, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड शामिल है। वे टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले भी दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं और ये भी अपने आप में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: अपने ही देश को हराने की रणनीति बनाएगा इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, श्रीलंका की करेगा मदद
#