भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर का भी टूटा दिल, वीरेंद्र सहवाग ने जमकर निकाली भड़ास

भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर का भी टूटा दिल, वीरेंद्र सहवाग ने जमकर निकाली भड़ास

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम की हार पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कड़े सवाल भी पूछे हैं। उनका मानना है कि घर पर मिली ये हार को पचा पाना आसान नहीं है। भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ की है। सहवाग ने टेस्ट टीम में हो रहे प्रयोग के लिए लताड़ लगाई है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''घर पर 3-0 की हार को पचा पाना मुश्किल है और इस नतीजे के बाद आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या ये तैयारी की कमी थी? क्या खराब शॉट चयन था या मैच प्रैक्टिस की कमी थी? शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को बिलकुल अलग बना दिया। वह शानदार था। पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड को पूरा श्रेय जाता है। भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा नतीजा है।''

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''बतौर समर्थक टीम का समर्थन करना जरूरी है लेकिन हमारी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। स्पिन को खेलने के लिए जो स्किल चाहिए उसको अपग्रेड करने की जरूरत है। छोटे प्रारूप के लिए प्रयोग अच्छे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दिखावे के लिए कुछ अनावश्यक प्रयोग करना वास्तव में खराब है। टॉम लेथम और उनके साथियों को बधाई, जिन्होंने वह कर दिखाया जो हर मेहमान टीम का सपना होता है और कोई भी अन्य टीम इस तरह से जीत हासिल नहीं कर सकती।''

24 सालों के बाद भारतीय टीम को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप किया था। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय को इस सीरीज में कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेरा और मेरे परिवार का...राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया तो जोस बटलर हुए इमोशनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सचिन तेंदुलकर     # ऋषभ पंत    

trending

View More