सचिन तेंदुलकर भी अल्काराज के टैलेंट के आगे हुए नतमस्तक, बोले- अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है...
5 months ago | 34 Views
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन 2024 का खिताब जीतने वाले स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज की जमकर तारीफ की है और उन्होंने इस 21 साल के युवा खिलाड़ी को भविष्य का सितारा बताया है। सचिन का कहना है कि अल्काराज अब टेनिस पर राज करने वाले हैं। बता दें, अल्काराज ने विंबलडन 2024 के फाइनल में रविवार रात नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों (6-2, 6-2, 7-6) में हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीता है।
हाल ही में हुई कुछ ग्रैंडस्लैम्स में यह सबसे एकतरफा मुकाबला था और नोवाक जोकोविच जैसे प्लेयर को इस तरह मात देकर अल्काराज ने दुनिया को दिका दिया है कि क्यों उन्हें टेनिस के अगले सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है।
इस जीत के साथ अल्काराज एक साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले 6ठें पुरुष खिलाड़ी बने हैं।
सचिन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अबसे टेनिस पे एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज। विंबलडन 2024 का फाइनल वो भी सीधे सेटों में जीतना और जब आपके सामने वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो ये कोई मजाक की बात नहीं। उस तरह की गति, शक्ति, प्लेसमेंट और ऊर्जा के साथ, ऐसा लगता है कि आने वाले सालों में कार्लोस अल्काराज के लिए फायदेमंद होने वाला है। जोकोविच को उनकी शालीनता और जीत और हार में जिस तरह से उन्होंने खुद को पेश किया है, उसके लिए सलाम। मेरे लिए ये सच्चे सपोर्ट्सपर्सन की पहचान है।"
एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले और ग्रास, क्ले और हार्ड तीनों कोर्ट पर खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी अल्काराज अब 22 वर्ष की उम्र से पहले दो विम्बलडन खिताब जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच इस सत्र में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके थे। जून में उन्होंने दाएं घुटने का ऑपरेशन भी कराया। उन्हें यहां क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था जब उनके प्रतिद्वंद्वी एलेक्स डि मिनॉर ने कूल्हे की चोट के कारण नाम वापिस ले लिया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बताया टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट का प्लान, बोले- आप मुझे...
#