शिखर धवन के संन्यास पर सचिन, रैना और गंभीर ने शेयर किया इमोशनल मैसेज; वसीम जाफर की पोस्ट ने जीता दिल
2 months ago | 21 Views
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। धवन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में सहवाग की जगह ली थी और उनके संन्यास लेने पर वह सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल थे। भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने भी शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद उनके लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है। वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर शेयर अपने पोस्ट में कहा है कि धवन बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनको वो तारीफ नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर शिखर धवन के संन्यास पर कहा, ''शिखर धवन, क्रिकेट के मैदान को निश्चित रूप से आपकी चमक की कमी खलेगी। आपकी मुस्कान, आपका स्टाइल और खेल के प्रति आपका प्यार हमेशा से ही फैला रहा। जैसी ही आप अपने क्रिकेट के करियर का पन्ना पलटते हैं, आप जान लीजिए कि आपकी विरासत हमेशा प्रशंसकों और टीममेट्स के दिलों में रहेगी। आगे के लिए आपको शुभकामनाएं। हमेशा मुस्कुराते रहो, शिखर!''
शिखर धवन 2004 में भारत की आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीत में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने अपने खेल में लगातार प्रगति की और 2010 में वनडे में पदार्पण किया। सहवाग ने लिखा, ''बधाई हो शिखर। जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ वर्षों में कुछ शानदार प्रदर्शन किए। आप मौज-मस्ती करते रहें और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं। आपको हमेशा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।''
पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए धवन की टीम भावना और बड़े टूर्नामेंटों में प्रभावशाली प्रदर्शन को याद किया। उन्होंने लिखा, ''वह बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन जब तक टीम जीत रही थी, तब तक किसे सराहना मिली उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की। एक टीम खिलाड़ी के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाई और शुभकामनाएं।''
भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी और वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी उन्हें संन्यास लेने पर बधाई दी। गंभीर ने लिखा, ''शानदार करियर के लिए बधाई शिखर। मुझे पता है कि आप भविष्य में जो कुछ भी करेंगे उसके जरिए वही खुशी फैलाएंगे।''
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने धवन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ''शानदार करियर और अनगिनत उपलब्धियों के लिए बधाई हो धवन। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अनुभव शानदार रहा। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
#