रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती

रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती

25 days ago | 5 Views

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले में केरल और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलने वाले वाले केरल के कप्तान सचिन बेबी अपना शतक चूक गए हैं। सचिन बेबी को 98 के निजी स्कोर पर पार्थ रेखाड़े ने अपना शिकार बनाया। कप्तान के शतक चूकने के साथ ही केरल की पारी भी मुश्किल में पड़ गई है। जिस वक्त सचिन बेबी आउट हुए तब केरल की टीम विदर्भ से पीछे थी। बता दें कि केरल की टीम ने बहुत ही ड्रामाई अंदाज में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी। खबर लिखे जाने तक केरल की टीम ने 342 रन पर ऑल आउट हो चुकी थी। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

पूरा ड्रेसिंग रूम हैरान
सचिन बेबी जिस शॉट पर आउट हुए उसको देखकर उनका पूरा ड्रेसिंग रूम हैरान रह गया। असल में सचिन बेबी रेखाड़े की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे। लेकिन शॉट सही ढंग से कनेक्ट नहीं हुआ और गेंद मिडविकेट की तरफ चली गई। वहां पर खड़े फील्डर करुण नायर की आंखों में सूरज की रोशनी सीधे पड़ रही थी। इसके बावजूद करुण ने खुद को स्थिर बनाए रखा और आसानी से कैच पकड़ लिया। सचिन बेबी के इस शॉट पर कोच अमय खुरासिया को भी यकीन नहीं हुआ।

बता दें कि विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। विदर्भ की तरफ से दानिश मालेवर ने 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा करुण नायर ने भी 86 रन बनाए थे। हालांकि बाद में विदर्भ के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इसके जवाब में खेलने उतरी केरल की टीम को भी शुरुआती झटके लगे थे। हालांकि बाद में आदित्य सरवटे और कप्तान सचिन बेबी ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेलीं। लेकिन अन्य बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने PSL के शेड्यूल का किया ऐलान, IPL 2025 के साथ टकराया कार्यक्रम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रणजीट्रॉफी     # सचिनबेबी    

trending

View More