SRH vs RR : ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद का टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

SRH vs RR : ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद का टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

4 months ago | 31 Views

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है और इसके पीछे की वजह ट्रेंट बोल्ट रहे हैं। बोल्ट ने पावरप्ले के अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है। बोल्ट ने पावरप्ले में तीन विकेट झटके और वह आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 तक कुल 12 विकेट चटकाए हैं। उनके पीछे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 10 विकेट लिए हैं। कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने 9 विकेट चटकाए हैं। हालांकि स्टार्क काफी महंगे रहे हैं। वैभव और खलील ने 8-8 विकेट झटके हैं। 

आईपीएल के एक सीजन में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ट्रेंट बोल्ट के नाम है। ट्रेंट बोल्ट ने जारी सीजन में पहले ओवर में 7 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले 2020 में बोल्ट ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे। ट्रेंट बोल्ट ने 2022 में 6 और 2023 में पहले ओवर में सात विकेट लिए थे। 

अमेरिका के अली खान ने भारत-पाकिस्तान को दी वॉर्निंग, कहा- हमारी टीम टी20 विश्व कप में उलटफेर करने में सक्षम

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
12 - ट्रेंट बोल्ट*
10-भुवनेश्वर कुमार
9-मिशेल स्टार्क
8- वैभव अरोड़ा
8- खलील अहमद

आईपीएल के एक सीजन के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट
8 - 2020 में ट्रेंट बोल्ट
7 - 2024 में ट्रेंट बोल्ट*
7- 2023 में ट्रेंट बोल्ट
6 - 2016 में भुवनेश्वर कुमार
6- 2022 में ट्रेंट बोल्ट
6- मोहम्मद सिराज 2023 में

ये भी पढ़ें: ipl 2024: rcb और csk फैन्स के बीच हुई भयंकर लड़ाई, सामने आया वीडियो; rr के खिलाफ मैच के बाद का मामला

trending

View More