SRH vs RR CSK vs MI Playing XI: आज IPL के दो ब्लॉकबस्टर मैच, जानिए कैसी हो सकती है चारों की प्लेइंग इलेवन

SRH vs RR CSK vs MI Playing XI: आज IPL के दो ब्लॉकबस्टर मैच, जानिए कैसी हो सकती है चारों की प्लेइंग इलेवन

1 day ago | 5 Views

IPL 2025 का दूसरा और तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स है, जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस है। दोनों ही मुकाबले कांटे के होंगे, क्योंकि चारों ही टीमों के पास एक से एक बड़ा हिटर है। इन दोनों मैचों में चारों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और कौन-कौन खेल सकता है? इसके बारे में जान लीजिए।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उनका हर एक खिलाड़ी फिट है। हालांकि, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी एक चिंता का कारण होगी। गेंदबाजी उनके पास पर्याप्त है। स्पिनर में एडम जैम्पा और राहुल चाहर हैं। पेस बॉलिंग में कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल हैं। नंबर पांच तक बैटिंग ऑर्डर सेट है, जिनमें अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन फिट नहीं हैं। वे सिर्फ बैटर के तौर पर खेलेंगे। रियान पराग कप्तान होंगे। अगर पहले बैटिंग आती है तो सैमसन प्लेइंग इलेवन में होंगे। अगर बॉलिंग आई तो सैमसन बाहर बैठेंगे। बाद में बल्लेबाजी के लिए आएंगे। बैटिंग ऑर्डर आरआर का भी सेट है। गेंदबाजी में भी बहुत विकल्प राजस्थान रॉयल्स के पास हैं।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन/संदीप शर्मा, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी

दिन के दूसरे मुकाबले की बात करें तो मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चिंता यही होगी कि वे रचिन रविंद्र के साथ जाएं या डेवन कॉनवे को लाएं। हालांकि, शुरुआत में रचिन को मौका मिलेगा। इसके अलावा बाकी का बैटिंग ऑर्डर पुराना जैसा ही है। स्पिनर में अश्विन और नूर अहमद होंगे। पेस बॉलिंग में खलील अहमद और मथीशा पथिराना के अलावा सैम करन साथ देंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद

वहीं, अगर बात मुंबई इंडियंस की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या बैन के कारण उपलब्ध नहीं हैं। सूर्या इस मैच में कप्तान होंगे। ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ रयान रिकेल्टन हो सकते हैं, जबकि नंबर 3 पर तिलक और चार पर सूर्या दिखाई देंगे। पांच पर नमन धीर, 6 पर रॉबिन मुंज और 7 पर मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। एक स्पिनर पर माथापच्ची होगी कि वे किसके साथ जाएंगे। यहां सिर्फ तीन पेसर ही चाहिए। अर्जुन तेंदुलकर की जगह कर्ण शर्मा खेल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अर्जुन तेंदुलकर/ कर्ण शर्मा।

ये भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी, एमएस धोनी ने क्यों कहा ऐसा; आखिरी आईपीएल सीजन पर बड़ा इशारा?
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुकाबला     # खिलाड़ी    

trending

View More