SRH vs RCB : विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

SRH vs RCB : विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

4 months ago | 29 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। पिछली चार टी20 पारियों में कोहली ने इस मैदान पर तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। जयदेव उनादकट ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली जारी सीजन में 400 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 9 मैच में 145 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 40 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। कप्तान फाफ डुप्लेसी 12 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 6 रन बनाए। इसके बाद रजत पाटीदार और कोहली ने पारी को संभाला।

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौन सी चार टीम मारेगी एंट्री, नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी भविष्यवाणी

रजत पाटीदार 20 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े। विराट कोहली 43 गेंद में 51 रन बना सके। लोमरोर 7 और कार्तिक 11 रन ही बना सके। स्वपनिल ने 12 और कैमरन ग्रीन 20 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। 

कोहली की हैदराबाद में आखिरी चार टी20 पारियां
94*(50) बनाम वेस्टइंडीज 2019
63(48) बनाम ऑस्ट्रेलिया 2022
100(63) बनाम एसआरएच 2023
51*(40) बनाम एसआरएच 2024

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

trending

View More