SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी पारी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- टीम को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं है

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी पारी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- टीम को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं है

5 months ago | 34 Views

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की धीमी पारी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कोहली को स्ट्राइक रेट बेहतर करना चाहिए था। खासकर जब वह 14 ओवर तक टिके थे। विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 51 रन की पारी खेली। विराट का आईपीएल में ये 53वां अर्धशतक था। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर विराट कोहली ने 43 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 53 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए। 

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ''बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि उन्होंने लय खो दी। मुझे नंबर तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि 31-32 के बाद आउट होने तक उन्होंने बाउंड्री नहीं लगाई। आखिरी में, जब वह आउट हुआ... जब आप पहली गेंद का सामना करते हैं और 14-15वें ओवर में आउट होते हैं तो आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहा, टीम आपसे ये उम्मीद नहीं करती।''

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी। पाटीदार (20 गेंदों पर 50 रन) ने कोहली (43 गेंदों पर 51 रन) के साथ 65 रनों की साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बटोरे। कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया। 

SRH vs RCB : विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

रजत पाटीदार ने मार्कंडेय की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े। पाटीदार ने पहले दो छक्के लांग ऑन और लांग ऑफ पर लगाये। इसके बाद मार्कंडेय की गुगली को मिड विकेट के ऊपर भेज दिया। उन्होंने चौथा छक्का एक्स्ट्रा कवर के ऊपर लगाया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को किया शामिल

trending

View More