SRH vs LSG: IPL नहीं T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट; लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

SRH vs LSG: IPL नहीं T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट; लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

4 months ago | 30 Views

SRH vs LSG IPL 2024- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह टीम जिस मैच में उतरती है उस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देती है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाने के बाद इस टीम ने अब टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। जी हां, बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा एसआरएच ने मात्र 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की लंबी छलांग, विराट कोहली के पहुंचे नजदीक; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

जी हां, टी20 क्रिकेट के इतिहास में एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले से पहले 10 ओवर के अंदर इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिगबैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट के नाम था, जिन्होंने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 10 ओवर में 157 रन चेज किए थे। वहीं 2016 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 143 रनों का पीछा किया था। 

बात आईपीएल की करें तो 10 ओवर के अंदर इससे पहले कोच्चि टस्कर्स केरल ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7.2 ओवर में 98 रन चेज किए थे।

SRH vs LSG: शुक्रिया अजीत अगरकर...केएल राहुल की टुक-टुक पारी पर बुरी तरह भड़के फैंस!

टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर के अंदर सबसे बड़ी रन चेज

- सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स, 9.4 ओवर में 166 रन, 2024

- ब्रिस्बेन हीट वर्सेस मेलबर्न स्टार्स, 10 ओवर में 157 रन, 2019

- न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका, 10 ओवर में 143 रन, 2016

- कोच्चि वर्सेस राजस्थान, 7.2 ओवर में 98 रन, 2011

इसके अलावा भी एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने, आइए एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

SRH vs LSG : 300 के करीब की स्ट्राइक रेट से ट्रेविस हेड ने खेली धुआंधार पारी, 16 बाउंड्री लगा ठोके नाबाद 89 रन

आईपीएल में पावरप्ले के अंदर सर्वाधिक 50+ स्कोर:

6 डेविड वॉर्नर
4 ट्रैविस हेड (सभी आईपीएल 2024 में)
3 सुनील नरेन
3 क्रिस गेल

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर:

167/0 (9.4) एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 *
158/4 एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली 2024
148/2 एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
141/2 एमआई बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024

IPL 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस, SRH की जीत से पांच बार की चैंपियन का बेड़ा गर्क

आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए दर्ज की गई जीत (100+ लक्ष्य):

62 एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 (लक्ष्य: 166) *
57 डीसी बनाम पीबीकेएस ब्रेबॉर्न 2022 (लक्ष्य: 116)
48 डेक्कन बनाम एमआई नवी मुंबई 2008 (लक्ष्य: 155)

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतकीय साझेदारी:

30 ट्रेविस हेड - अभिषेक शर्मा बनाम डीसी दिल्ली 2024
34 ट्रेविस हेड - अभिषेक शर्मा बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 *
36 हरभजन - जे सुचिथ बनाम पीके वानखेड़े 2015
36 क्रिस लिन - सुनील नरेन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017

SRH vs LSG: क्रुणाल पांड्या ने ठोका IPL 2024 का 1000वां छक्का, ध्वस्त हो गया ये दमदार रिकॉर्ड - VIDEO

टी20 मैच में आखिरी विकेट गिरने के बाद जोड़े गए सर्वाधिक रन:

266 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम एलएसजी, 2024
242 - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2022
218 - पूर्वी प्रांत बनाम नामीबिया, 2015
209 - वेलिंगटन बनाम ओटागो, 2020
207 - पंजाब किंग्स बनाम सीएसके, 2020

बडोनी-पूरन ने 99* जोड़े और अभिषेक-हेड ने 167* जोड़े। कुल 266 रन बने!

SRH vs LSG : 31वें बर्थडे पर पैट कमिंस को चाहिए कैसा गिफ्ट, टीममेट्स ने वीडियो में बताया

आईपीएल इतिहास में हाइएस्ट रन रेट के साथ शतकीय साझेदारी:

20.68 - अभिषेक और प्रमुख (एसआरएच) बनाम डीसी, 2024
17.27 - अभिषेक और प्रमुख (एसआरएच) बनाम एलएसजी, 2024

ये भी पढ़ें: ipl 2024: रोहित शर्मा को लेकर वसीम अकरम का बोल्ड प्रिडिक्शन- अगले ipl में नहीं होंगे mi का हिस्सा

trending

View More