SRH vs LSG 2024: मैदान पर तबाही मचाने वाले ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा क्या ऑफ द फील्ड भी हैं दोस्त? जानें कैसी है दोनों के बीच केमेस्ट्री

SRH vs LSG 2024: मैदान पर तबाही मचाने वाले ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा क्या ऑफ द फील्ड भी हैं दोस्त? जानें कैसी है दोनों के बीच केमेस्ट्री

4 months ago | 32 Views

Indian Premier League 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक कई बैटिंग रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर चुकी है। 10 ओवर में सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड हो या फिर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड... इतना ही नहीं आईपीएल का हाइएस्ट स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही दर्ज है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बैटर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड का इसमें बड़ा रोल रहा है। दोनों मैदान पर तो तबाही मचाते ही हैं और ऑन द फील्ड इनकी केमेस्ट्री भी दमदार है, लेकिन ऑफ द फील्ड भी क्या दोनों अच्छे दोस्त हैं?

अभिषेक ने मैच सेंटर लाइव पर जियो सिनेमा से ट्रैविस हेड के साथ अपने रिश्ते, बल्लेबाजी के दौरान उनके नजरिए और एलएसजी के गेंदबाजों से निपटने के तरीके के बारे में खास तौर पर बात की। अभिषेक शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ट्रैविस हेड से बेहतर स्पिन कोई खेल सकता है। के. गौतम की गेंद पर उन्होंने जो शॉट लगाए, आम तौर पर बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाते, इससे पता चलता है कि वह कितने खास हैं। वह बहुत क्लियर हैं, जब भी मैं उनसे बात करता हूं, जिस तरह से वह मेरी तारीफ करते हैं, मैं पिछले एक साल से उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। जब हमारी आपस में समझ बनी और हमारी साझेदारी बेहतर हुई, तो हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त बन गए और हमने एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताना शुरू कर दिया।'

अपनी निडर बैटिंग के बारे में अभिषेक शर्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह नजरिया मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपनाया था। मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह से खेलता हूं, गेंद को देखता हूं और रिऐक्ट करता हूं, तो मेरे शॉट बेहतर आते हैं और गेंदबाज दबाव में आ जाता है। मैंने हमेशा सोचा था कि अगर मैं आईपीएल में खेलूंगा, तो मैं इसे बनाए रखने की कोशिश करूंगा। हमारे सपोर्ट स्टाफ और कप्तान पैट (कमिंस), जिस तरह से वे सोचते हैं, मैंने कभी किसी और को इस तरह से सोचते नहीं देखा। वे कहते हैं, 'वहां जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो। जितना हो सके उतना आक्रामक खेलो, हम तुम्हारा सपोर्ट करेंगे।' मुझे लगता है कि यह बहुत मायने रखता है।'

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के गेंदबाजों से निपटने को लेकर भी अभिषेक ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'वे बीच में कटर गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगा कि कटर अपने रास्ते में धीमे हो सकते हैं, लेकिन ट्रैविस और मैंने इसे उसी तरह खेलने का प्लान बनाया था जिस तरह से आप स्पिनर को स्पिन से मारते हैं। इसलिए, अगर यह ऑफ-कटर है, तो हम लॉन्ग-ऑफ कवर की ओर हिट करने की कोशिश करते हैं। अगर यह लेग कटर है, तो जाहिर है हम मिड-विकेट या मिड-ऑन की ओर देखते हैं।'

ये भी पढ़ें: ipl 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस, srh की जीत से पांच बार की चैंपियन का बेड़ा गर्क

trending

View More