SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

4 months ago | 16 Views

SRH vs GT Pitch Report- सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2024 का 66वां मैच आज यानी गुरुवार 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच वर्सेस जीटी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े साथ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -पैट कमिंस और शुभमन गिल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। जीटी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में आज वह पॉर्टी स्पॉइलर बन सकती है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें आज प्लेऑफ का टिकट हासिल करने पर होगी। एसआरएच 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है, आज की जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है। आइए एसआरएच वर्सेस जीटी मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग और संजू सैमसन ने लगाई छलांग, जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप

एसआरएच वर्सेस जीटी पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होमग्राउंड पर इस सीजन खूब धमाचौकड़ी मचाई है। यहां उन्होंने एमआई के खिलाफ 277 रन बनाकर अपना शानदार सीजन का आगाज किया था, वहीं पिछले मुकाबले में होम टीम ने लखनऊ के खिलाफ 10 ओवर के अंदर 150 से अधिक रनों का टारगेट भी बिना विकेट खोए चेज किया था। एसआरएच अपने होमग्राउंड पर 5 में से सिर्फ 1 ही मैच हारा है। आज फैंस को हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। टॉस इस मैदान पर अहम भूमिका नहीं निभाता।

Virat Kohli On Retirement: विराट कोहली अपने रिटायरमेंट पर पहली बार बोले, 'मैं करियर का अंत यह सोचकर...'

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल आंकडे़ और रिकॉर्ड

मैच 76-
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 34
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 42
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 28
टॉस हारकर जीते गए मैच- 48
हाईएस्ट स्कोर- 277/3
लोएस्ट स्कोर- 80
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 215
पहली पारी का औसतन स्कोर- 162

IPL 2024 Points Table: पंजाब की जीत से मुंबई को भारी नुकसान, हार के बावजूद राजस्थान टॉप-2 में; क्या है प्लेऑफ का समीकरण?

एसआरएच वर्सेस जीटी हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की आईपीएल में कुल 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 3 बार बाजी मारकर जीटी आगे चल रही है, इस दौरान एसआरएच को एक ही जीत मिली है। आज हैदराबाद की नजरें गुजरात के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: पंजाब की जीत से मुंबई को भारी नुकसान, हार के बावजूद राजस्थान टॉप-2 में; क्या है प्लेऑफ का समीकरण?


trending

View More