SRH IPL 2025 Full Squad: ऑक्शन के बाद बहुत बदल गई हैदराबाद की टीम, ईशान और शमी पर चला तगड़ा दांव
1 month ago | 5 Views
SRH IPL 2025 Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद (एसएरआच) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में काफी सूझबूझ के साथ खरीदारी की। एसआरएज ने नीलामी में 45 करोड़ रुपये का पर्स होने के बावजूद 15 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। आईपीएल 2024 में उपविजेता रही ऑक्शन के बाद बहुत बदल गई है। फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर ईशान किशन और धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर तगड़ा दांव चला।
एसआरएच ने ईशान के लिए सबसे ज्यादा 11.25 करोड़ खर्च किए। शमी को 10 करोड़ में लिया। पेसर हर्षल पटेल 8 करोड़ जबकि स्पिनर राहुल चाहर और ऑलराउंडर अभिनव मनोहर पर 3.2 करोड़ रुपये में आए। हैदराबाद का 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है, जिसमें सात विदेशी हैं। एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर रख सकती है। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले कप्तान पैट कमिंस और हेनरिक क्लासेन समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
SRH आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड
कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।
SRH ने मेगा नीलामी में इन्हें खरीदा
ईशान किशन - 11.25 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी: 10 करोड़ रुपये
हर्षल पटेल - 8 करोड़ रुपये
राहुल चाहर - 3.2 करोड़ रुपये
अभिनव मनोहर - 3.2 करोड़ रुपये
एडम जम्पा - 2.4 करोड़ रुपये
सिमरजीत सिंह - 1.5 करोड़ रुपये
जयदेव उनादकट- 1 करोड़ रुपये
जीशान अंसारी- 40 लाख रुपये
अथर्व तायडे- 30 लाख रुपये
ब्रायडन कारसे - 1 करोड़ रुपये
कामिंदु मेंडिस - 75 लाख रुपये
अनिकेत वर्मा- 30 लाख रुपये
ईशान मलिंगा- 1.2 करोड़ रुपये
सचिन बेबी- 30 लाख रुपये
SRH ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
पैट कमिंस (18 करोड़)
अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
ट्रेविस हेड (14 करोड़)
नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ पर बरसे मोहम्मद कैफ, बोले- दिल्ली ने उनको बहुत बैक किया, लेकिन…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मदशमी # पैटकमिंस # अभिषेकशर्मा