SMAT: हार्दिक पांड्या को विजय शंकर ने दे दिया 'गहरा जख्म', लोग बोले- पूर्व कप्तान के खिलाफ सपना पूरा

SMAT: हार्दिक पांड्या को विजय शंकर ने दे दिया 'गहरा जख्म', लोग बोले- पूर्व कप्तान के खिलाफ सपना पूरा

1 month ago | 5 Views

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में खेल रहे हैं। वह बड़ौदा टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कमान उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के हाथों में है। हार्दिक बुधवार को बड़ौदा वर्सेस तमिलनाडु मैच में गेंदबाजी में असरदार नजर नहीं आए। उन्होंने तीन ओवर में 44 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं चटकाया। हार्दिक को ऑलराउंडर विजय शंकर ने 'गहरा जख्म' दिया। शंकर ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने चार में से तीन सिक्स सिर्फ हार्दिक के खिलाफ ठोके। उन्होंने पारी में कोई चौका नहीं मारा।

'पूर्व कप्तान के खिलाफ सपना किया पूरा'

शंकर की आतिशी बल्लेबाजी देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। शंकर गुजरात टाइटंस (जीटी) में हार्दिक की कप्तानी में खेल चुके हैं। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ''अपने पूर्व कप्तान के खिलाफ छक्के जड़ना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। शंकर का यह सपना पूरा हो गया।'' दूसरे ने कहा, ''शंकर की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) गदगद होगी।'' अन्य ने कहा, ''सीएसके में आते ही शंकर में क्रिस गेल की आत्मा आ गई।'' बता दें कि शंकर अब आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे। उन्हें चेन्नई ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

तमिलनाडु ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पांचवें नंबर पर उतरे शंकर की बेहतरीन पारी के दम पर तमिलनाडु ने विशाल स्कोर खड़ा किया। तमिलनाडु ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन जोड़े। एन जगदीसन के बल्ले से सबसे ज्याद रन निकले। उन्होंने 32 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के हैं। जगदीसन ने तमिलनाडु को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने ओपनर बाबा इंद्रजीत (25) के साथ पहले विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने भूपति कुमार (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। कप्तान शाहरुख खान ने 25 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन जुटाए।

ये भी पढ़ें: मुझे नहीं पता था कि...RCB संग चैप्टर क्लोज होने पर डुप्लेसी ने लिखी लंबी-चौड़ी पोस्ट, कभी नहीं भूलेंगे ये चीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हार्दिकपांड्या     # विजयशंकर     # शाहरुखखान    

trending

View More