SMAT: हार्दिक का 'तूफानी तमाचा' नहीं झेल पाए शाहरुख के धुरंधर, गुरजपनीत ने CSK को दे दी टेंशन

SMAT: हार्दिक का 'तूफानी तमाचा' नहीं झेल पाए शाहरुख के धुरंधर, गुरजपनीत ने CSK को दे दी टेंशन

1 month ago | 5 Views

भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में गर्दा काट दिया। बड़ौदा टीम का हिस्सा हार्दिक ने शाहरुख खान के नेतृत्व वाली तमिलनाडु के खिलाफ 'तूफानी तमाचा' मारा। उन्होंने रोमांचक मैच में 30 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 69 रन की पारी खेली। उनकी यह आतिशी पारी शाहरुख के धुरंधर झेल नहीं पाए और 221/6 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद तीन विकेट से हार गए। हार्दिक प्लेयर द मैच चुने गए। बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। अजित शेठ 7 और राज लिम्बानी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

छठे नंबर पर उतरे हार्दिक पांड्या

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने तेज शुरुआत की। हालांकि, ओपनर मितेश पटेल (20) तीसरे ओवर में आउट हो गए। शिवालिक शर्मा (14) का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला। निनाद अश्विनकुमार राठवा ने 29 और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 22 रन का योगदान दिया। बड़ौदा ने 6 विकेट 152 रन पर खो दिए लेकिन छठे नंबर पर उतरे हार्दिक ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की। उनका सबसे ज्यादा रौद्र रूप 17वें ओवर में देखने को मिला, जब तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने गुरजपनीत के सामने 30 रन बटोरे, जिससे मैच का रुख बड़ौदा की ओर मुड़ गया।

गुरजपनीत ने CSK को दे दी टेंशन

हार्दिक ने गुरजपनीत द्वारा डाले गए ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छक्के मारे। ऐसे में गुरजपनीत हड़बड़ा गए। उन्होंने अगली गेंद नो-बॉल फेंक दी। हार्दिक ने चौथी गेंद पर भी हवाई फायर किया। उन्होंने पांचवीं पर चौका जमाया और फिर सिंगल लिया। लगा कि हार्दिक मैच जिताकर लौटेंगे लेकिन वह 20वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गए। उस वक्त बड़ौता को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। उनके जाने के बाद अतीत और राज ने समझदारी से मोर्चा संभाला। अतीत ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बड़ौदा की जीत की नैया पार लगाई। बड़ौदा के सात विकेट गिरे। अनकैप्ड गुरजपनीत की कुटाई ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को टेंशन दे दी होगी। सीएसके ने गुरजपनीत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख था।

जगदीसन और शंकर का चला बल्ला

तमिलनाडु की ओर से विकेटकीपर एन जगदीसन और ऑलराउंडर विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। सलामी बल्लेबाज के रूप में आने के बाद जगदीसन ने 32 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने बाबा इंद्रजीत (25) के साथ पहले विकेट के लिए 44 और भूपति कुमार (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, शंकर ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने चार सिक्स लगाए। शंकर ने तीन सिक्स हार्दिक के खिलाफ ठोके। हार्दिक गेंद से असरदार नहीं रहे। उन्होंने तीन ओवर में 44 रन खर्च किए और कोई विकेट चटकाया। हार्दिक ने टूर्नामेंट में गुजराता के खिलाफ नाबाद 71 और उत्तराखंड के विरुद्ध नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: आखिर मोहम्मद शमी को क्यों ऑस्ट्रेलिया नहीं भेज रहा BCCI, क्या पर्थ टेस्ट ने बदल दिया समीकरण?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हार्दिकपांड्या     # शाहरुखखान     # शिवालिकशर्मा    

trending

View More