SL vs NZ: छठे दिन जाकर श्रीलंका को मिली टेस्ट में जीत, श्रीलंका vs न्यूजीलैंड टेस्ट क्यों चला छह दिन?

SL vs NZ: छठे दिन जाकर श्रीलंका को मिली टेस्ट में जीत, श्रीलंका vs न्यूजीलैंड टेस्ट क्यों चला छह दिन?

3 months ago | 25 Views

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में मेजबान श्रीलंका ने 63 रनों से जीत दर्ज की। 18 सितंबर को शुरू हुआ टेस्ट मैच 23 सितंबर को जाकर खत्म हुआ यानी कि पांचवें नहीं बल्कि छठे दिन। श्रीलंका को मैच के आखिरी दिन दो विकेट की दरकार थी, जबकि वहीं न्यूजीलैंड को आखिरी दिन 68 रनों की जरूरत थी। कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। रचिन 91 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे, जबकि एजाज पटेल बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। मैच के आखिरी दिन श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने जादू दिखाया और रचिन के बाद विलियम ओरुरके को आउट कर न्यूजीलैंड को 211 रनों पर ऑलआउट कर दिया। दरअसल श्रीलंका में 21 सितंबर को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन था, जिसके चलते उस दिन दोनों टीमों को रेस्ट दिया गया था और चौथे दिन का खेल 22 सितंबर को खेला गया।

टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है, लेकिन इस मैच का रिजल्ट छठे दिन आया। हालांकि इसे पांचवें दिन का ही खेल कहा गया, क्योंकि चौथे दिन का खेल जो होना था, वह पांचवें दिन हुआ। श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रनों की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 275 रनों का टारगेट रख दिया। श्रीलंका के लिए पहली पारी में चार विकेट लेने वाले प्रभात ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 83, दिनेश चांडीमल ने 61, एंजलो मैथ्यूज ने 50 रनों की अहम पारियां खेली थीं।

न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में रचिन रविंद्र ने 92 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा केन विलियमसन ने 30 रनों की पारी खेली। टॉम ब्लंडल ने 30 और टॉम लैथम ने 28 रनों की पारियां खेलीं। इन चारों के अलावा कोई भी कीवी बैटर दूसरी पारी में दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। श्रीलंका की ओर से मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने आखिरी वनडे में बचाई लाज, अफगानिस्तान ने सीरीज को 2-1 से जीत रचा इतिहास

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More