SL vs BAN: श्रीलंका की हार के बावजूद कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने रचा इतिहास, टूटा लसिथ मलिंगा का धांसू रिकॉर्ड

SL vs BAN: श्रीलंका की हार के बावजूद कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने रचा इतिहास, टूटा लसिथ मलिंगा का धांसू रिकॉर्ड

3 months ago | 22 Views

श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के हाथों 2 विकेट से करीब हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने शनिवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 125 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बांग्लादेश ने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। नुवान तुषारा ने चार, वानिन्दु हसरंगा ने दो जबकि धनंजय डी सिल्वा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया। कप्तान हसरंगा ने तौहीद ह्रदय (20 गेंदों में 40) और लिटन दास (38 गेंदों में 36) एलबीडब्ल्यू किया। तौहीद ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाए। श्रीलंका की हार के बावजूद हसरंगा ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

दरअसल, हसरंगा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 108 विकेट हैं। उन्होंने महज 67 टी20 मैचों में इतने शिकार किए। हसरंगा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने अपने करियर में 84 टी20 मैच खेलकर 107 विकेट हासिल किए। हसरंगा और मलिंगा के अलावा श्रीलंका के लिए कोई भी गेंदबाज 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है। मलिंगा ने 2020 में आखिरी टी20आईप मैच खेला जबकि हसरंगा ने 2019 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था।

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट

108 - वानिंदु हसरंगा
107 - लसिथ मलिंगा
66 - नुवान कुलसेकरा
66 - अजंता मेंडिस
55 - दुश्मंथा चमीरा

श्रीलंका के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का खाता नहीं खिला और तंजीद हसन तीन रन ही बना पाए। नजमुल हुसैन शांतो (7) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में तौहीद और लिटन ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी की। महमूदुल्लाह 16 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने विजयी रन बनाए। श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसानका 47 रन की पारी खेली। डिसिल्वा ने 21 और चरथि असलंका ने 19 रन योगदान दिया। ग्रुप डी का हिस्सा श्रीलंका को लगातार दूसरी हार मिली है। श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने धूल चटाई थी।

ये भी पढ़ें: afg vs nz: न्यूजीलैंड ने झेली टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार, राशिद खान का गजब कारनामा; 17 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

trending

View More