SA vs SL: मार्को जेनसन ने बजा डाली बैंड, टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे कम स्कोर पर सिमटा श्रीलंका
1 month ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के डरबन के किंग्समीड में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जहां मेजबान साउथ अफ्रीका 191 रनों पर ऑलआउट हुआ, वहीं जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 42 रनों पर ही सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह श्रीलंका का अभी तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है। इस टेस्ट मैच में मार्को जेनसन ने ऐसी तबाही मचाई, जिसका श्रीलंकाई बैटर्स के पास कोई जवाब ही नहीं था। महज 6.5 ओवर की गेंदबाजी में मार्को ने 13 रन देकर सात विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से कमिंदु मेंडिस और लाहिरु कुमारा दो ही ऐसे बैटर्स रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। कमिंदु 13 रन बनाकर आउट हुए वहीं लाहिरु 10 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मार्को के अलावा एक विकेट कगीसो रबाडा के खाते में गया, जबकि दो विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने लिए।
पहले दिन बारिश के चलते महज 20.4 ओवर का खेल हो पाया था। 20.4 ओवर तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 191 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। कप्तान टेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 70 रनों का योगदान दिया। वहीं केशव महाराज ने 24 रनों की अहम पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असिता फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 42 रनों पर सिमटी और इस तरह से साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 149 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली है।
जिस तरह से इस मैदान पर बैटिंग करना मुश्किल नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट तीन दिन ही ज्यादा से ज्यादा चल पाएगा। श्रीलंका का इससे पहले लोएस्ट टेस्ट स्कोर 71 रनों का था, जो उसने 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका एक बार 73 रनों पर भी ऑलआउट हो चुका है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2013 में न्यूजीलैंड को 45 रनों पर ऑलआउट किया।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मार्कोजेन्सेन # श्रीलंका # क्रिकेट