SA vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने लगाई शून्य की 'हैट्रिक', सूर्या-सचिन के शर्मनाक क्लब में मारी एंट्री

SA vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने लगाई शून्य की 'हैट्रिक', सूर्या-सचिन के शर्मनाक क्लब में मारी एंट्री

4 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। वह तीनों वनडे मैच में एक बार भी खाता नहीं खोल सके। वह रविवार को जोहानसबर्ग में आखिरी मुकाबले में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए। उन्हें धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। 25 वर्षीय ओपनर ने खराब शॉट खेलकर एडेन मार्करम को कैच थमाया। शफीक ने शून्य की 'हैट्रिक' लगाते ही सूर्यकुमार यादव और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शर्मनाक क्लब में एंट्री मारी है।

एक सीरीज में दूसरी बार दिखा ये नजारा

शफीक ने साउथ अप्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 4 गेंद खेलने के बाद जीरो पर विकेट गंवाया था। वह दूसरे मैच में दो गेंद खेलकर पवेलियन लौटे। शफीक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल सूर्यकुमार के साथ ऐसा हुआ। सूर्या 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार जीरो पर पवेलियन लौटे थे। वह तीन मैचों में छठे नंबर पर खेलने आए थे। सूर्या फिलहाल भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारत के लिए कोई 50 ओवर मैच नहीं खेला है।

वनडे इतिहास में 9 ओपनर संग हुआ ऐसा

वहीं, शफीक पुरुष वनडे क्रिकेट में लगातार 3 बार शून्य पर आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे ओपनर हैं। उनके अलावा सलमान बट को शून्य की 'हैट्रिक' झेलनी पड़ी। शफीक वनडे इतिहास में शून्य की 'हैट्रिक' लगाने वाले कुल नौवें सलामी बल्लेबाज हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों को भी इस शर्मनाक ‘हैट्रिक’ का सामना करना पड़ा। बता दें कि पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान ने पहला मैच 3 रन और दूसरा 81 रन से जीता था।

ये भी पढ़ें: हेड कोच गौतम गंभीर भी इस फेर में फंसे, आखिर शमी की भारतीय टीम में वापसी क्यों आसान नहीं?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # रेहान अहमद    

trending

View More