SA vs PAK: सलमान आगा के साथ कप्तान रिजवान ने कर दिया 'खेला', बाबर आजम का 'दुख' नहीं हो रहा खत्म

SA vs PAK: सलमान आगा के साथ कप्तान रिजवान ने कर दिया 'खेला', बाबर आजम का 'दुख' नहीं हो रहा खत्म

4 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर सलमान आगा ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को 239/9 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क में 70 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन सलमान की फिरकी का तोड़ नहीं मिला। उन्होंने ओपनर टोनी डी जोरजी (33), रयान रिकेलटन (36), वैन डेर डुसेन (8) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) को अपने जाल में फंसाया। 31 वर्षीय सलमान ने 10वें और 11वें में एक-एक जबकि 14वें ओवर में दो शिकार किए।

सलमान के साथ रिजवान ने किया 'खेला'

सलमान जिस तरह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को परेशान कर रहे थे, उसे देखकर लगा कि वह अपना पहला पांच विकेट हॉल कंप्लीट कर लेंगे। हालांकि, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सलमान के साथ 'खेला' कर दिया। रिजवान ने सलमान से 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया। पाकिस्तानी कप्तान ने सलमान से केवल 8 ओवर ही डलवाए। सबसे हैरानी की बात यह रही कि रिजवान ने 22वें ओवर के बाद स्पिन ऑलराउंडर को गेंद नहीं थमाई। साउथ अफ्रीकी की ओर से हेनरिक क्लासेन (86) ने सर्वाधिक रन बनाए, जिन्हें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 45वें ओवर में आउट किया।

बाबर आजम का 'दुख' नहीं हो रहा खत्म

240 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले ही दूसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, बैटिंग करने आए बाबर आजम ने काफी देर तक संभलकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को खेला। उन्होंने तीन चौके भी लगाए। हालांकि, बाबर का खराब फॉर्म का 'दुख' खत्म नहीं हुआ। वह 38 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ओटनील बार्टमैन ने 15वें ओवर में मार्को जानसन को कैच कराया। बता दें कि बाबर का लंबे समय से फ्लॉप होने का सिलसिला जारी है। उन्होंने नवंबर 2023 के बाद से वनडे में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी फिफ्टी मई 2024 में जड़ी थी। उनकेबल्ले से टेस्ट में दिसंबर 2022 से कोई बड़ी पारी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: दूसरा टी20: मंधाना की फिफ्टी पर भारी मैथ्यूज की पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया; सीरीज में की बराबरी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # रेहान अहमद    

trending

View More