SA vs AFG: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में करा ली मिट्टी पलीद, SA के खिलाफ 56 रन पर ढेर होकर बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

SA vs AFG: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में करा ली मिट्टी पलीद, SA के खिलाफ 56 रन पर ढेर होकर बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

3 months ago | 26 Views

SA vs AFG T20 WC Semi Final- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने अपनी मिट्टी पलीद करा ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस नॉकआउट मुकाबले में पूरी टीम मात्र 56 रनों पर सिमट गई है। अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में 100 रन के अंदर सिमटने वाली पहली टीम बन गई है, साथ ही यह अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस दौरान 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, वहीं 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए। अजमतुल्लाह उमरजई 10 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे। हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान के एक्सट्रा रन (13) टीम के अन्य बल्लेबाजों से अधिक हैं।आईए अफगानिस्तान के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे लोएस्ट स्कोर-

56- अफगानिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका, 2024 (सेमीफाइनल)
101- वेस्टइंडीज वर्सेस श्रीलंका, 2009 (सेमीफाइनल)
101- श्रीलंका वर्सेस वेस्टइंडीज, 2012 (फाइनल)
123- पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका, 2012 (सेमीफाइनल)

टी20 वर्ल्ड कप में पूर्ण सदस्य टीम द्वारा सबसे कम स्कोर

55 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
56 - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, तारौबा, 2024*
60 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाँव, 2014
70 - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016

टी20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर

56 बनाम दक्षिण अफ्रीका, तारौबा, 2024*
72 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012

टी20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सबसे कम स्कोर

56 - AFG, तारोबा, 2024*
77 - SL, न्यूयॉर्क, 2024
80 - AFG, ब्रिजटाउन, 2010
81 - SCO, द ओवल, 2009

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मात्र 20 रन के अंदर ही पहले 4 विकेट खो दिए थे। टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में 42 रन पर अपने चार विकेट खोए थे।

वहीं पावरप्ले में ही अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन में थी। ऐसा भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार हुआ है जब पावरप्ले में टीम ने इतने विकेट खोए हो।

साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं नॉर्खिया और रबाडा को 2-2 सफलताएं मिली।

ये भी पढ़ें: india vs england live telecast: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल कितने बजे होगा शुरू? जियो सिनेमा पर नहीं यहां देखें लाइव

#     

trending

View More