IPL 2024 Orange Cap के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को दी टक्कर, इनका है पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2024 Orange Cap के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को दी टक्कर, इनका है पर्पल कैप पर कब्जा

5 months ago | 36 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap: चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के बाद आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ तूफानी शतक ठोकने के बाद टॉप 2 में पहुंच गए हैं, जबकि पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में मुस्तफिजुर रहमान ने फिर से एंट्री मार ली है। आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है। 

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप इस समय विराट कोहली के सिर पर विराजमान है। वे 8 मैचों में 379 रन आरसीबी के लिए बना चुके हैं। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ ने 349 रन बना लिए हैं और इस तरह वे विराट के करीब पहुंच गए हैं। तीसरे पायदान पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 मैचों में 324 रन बना चुके हैं। चौथे पायदान पर रियान पराग हैं, जो 318 रन बना चुके हैं और पांचवें स्थान पर उन्हीं की टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं, जो 314 रन बना चुके हैं। 

IPL 2024 Orange Cap List

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 8 379 63.17 150.40
रुतुराज गायकवाड़ 8 349 58.17 142.45
ट्रेविस हेड 6 324 54.00 216.00
रियान पराग 8 318 63.60 161.42
संजू सैमसन 8 314 62.80 152.43

आईपीएल 2024 के पर्पल कैप की बात करें तो इस पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। वे 8 मैचों में 13 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए निकाले हैं। हर्ष पटेल पर्पल कैप की रेस में तीसरे भारतीय टॉप 5 में हैं, जो पंजाब किंग्स के लिए 8 मैचों में 13 विकेट निकाल चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान सीएसके के लिए 12 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट जेराल्ड कोएट्जी ने एमआई के लिए चटकाए हैं।

IPL 2024 Purple Cap List

प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 8 13 15.69
युजवेंद्र चहल 8 13 20.38
हर्षल पटेल 8 13 21.38
मुस्तफिजुर रहमान 7 12 23.08
जेराल्ड कोएट्जी 8 12 24.00

ये भी पढ़ें: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया csk की हार का कारण, बोले- हमने 13-14 ओवर गेम कंट्रोल किया, लेकिन...

trending

View More