पाकिस्तान टेस्ट कप्तान शान मसूद के विकेट पर मचा बवाल, आउट या नॉटआउट? Video देखकर खुद करें फैसला

पाकिस्तान टेस्ट कप्तान शान मसूद के विकेट पर मचा बवाल, आउट या नॉटआउट? Video देखकर खुद करें फैसला

3 months ago | 19 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हुई, इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। होम ग्राउंड पर पाकिस्तान को ऐसी शुरुआत की बिल्कुल उम्मीद नहीं रही होगी। पाकिस्तान ने एक समय 16 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कप्तान शान मसूद के विकेट को लेकर काफी ज्यादा बहस शुरू हो गई। हालांकि सैम अयूब और साउद शकील ने मिलकर पाकिस्तानी पारी संभाल ली है। शान मसूद जिस गेंद पर आउट दिए गए हैं, उसको लेकर विवाद छिड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने शान मसूद के विकेट का वीडियो शेयर किया है और लोगों से पूछा है कि क्या वो आउट थे या नॉटआउट?

पाकिस्तान का स्कोर महज 14 रनों तक पहुंचा था और शोरीफुल इस्लाम गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी अंदर आती गेंद को शान समझ नहीं पाए और यह पाकिस्तानी कप्तान को बीट करते हुए विकेटकीपर लिट्टन दास के दस्तानों में जाकर समा गई।

इसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम ने मिलकर जोरदार अपील की। फील्ड अंपायर ने शान मसूद को नॉटआउट करार दिया। इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान ने रिव्यू ले लिया और फैसला टीवी अंपायर के पास पहुंच गया। माइकल गॉफ इस टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर हैं। उन्होंने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर से अपना फैसला बदलने के लिए कहा और शान को आउट करार दिया।

रिप्ले को बहुत ध्यान से देखने में ऐसा लग रहा है कि गेंद ने बैट को नहीं बल्कि पैड को छुआ था और फिर लिट्टन दास के पास गई थी। खैर थर्ड अंपायर का फैसला मानकर शान मसूद को मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी वो इसको लेकर कुछ खफा नजर आ रहे थे। पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही, अब्दुल्ला शफीक दो रन बनाकर जबकि शान मसूद छह रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान बाबर आजम तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें: क्रिस वोक्स ने मेडन ओवर के साथ झटके दो विकेट, पहले दिन ही श्रीलंका के बल्लेबाजों की हालत हुई खराब, देखिए

#     

trending

View More