रोहित की टीम ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, फाइनल में पहुंचने के लिए अब बैठानी होगी ये जुगत

रोहित की टीम ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, फाइनल में पहुंचने के लिए अब बैठानी होगी ये जुगत

25 days ago | 5 Views

भारतीय टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी प्रबल दावेदार थी और फैंस को उम्मीद थी कि कीवी टीम को हराकर भारत टेबल में अपनी जगह पुख्ता कर लेगा। लेकिन लगातार दो मैचों में मिली हार के साथ भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है, भारत की हार से डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ सभी के लिए खुल गई है। इससे ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को अगले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 70 अंक प्रतिशत (पीसीटी) के साथ की थी लेकिन लगातार दो मुकाबलों में मिली हार के साथ भारत के अंक प्रतिशत 62.82 ही रह गए हैं। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में ये टीमें

भारत को अगले कुछ महीने में 6 टेस्ट मैच खेलने हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को 6 में से 4 मैच जीतने जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 और श्रीलंका दौरे पर दो मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह सात में से 4 मैच जीतने हैं।

दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं, अफ्रीका के पांच मैच बचे हैं और उनमें से उन्हें चार जीतने जरूरी हैं। न्यूजीलैंड को अपने अंतिम चारों मैच जीतने हैं, जबकि श्रीलंका की टीम को 4 में से तीन जीतने में कामयाब होती है तो वह फाइनल की दावेदार बन सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कप्तानी में कौन-सी ट्रिक मिस कर रहे रोहित? विराट का अलग था 'टशन'; ये 5 बातें बढ़ाएंगी टेंशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# श्रीलंका     # पाकिस्तान     # रोहितशर्मा    

trending

View More