गणपति महोत्सव में दिखा रोहित का क्रेज, बप्पा ने थमाई रोहित के कटआउट को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

गणपति महोत्सव में दिखा रोहित का क्रेज, बप्पा ने थमाई रोहित के कटआउट को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

10 days ago | 6 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फैन्स मुंबई चा राजा बोलते हैं। 5 सितंबर से शुरू हुए गणपति महोत्सव में रोहित शर्मा का क्रेज देखने को मिला। टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था, जिसका जश्न पूरे देश में खूब मनाया गया था। गणपति महोत्सव में भी क्रिकेट का जादू छाया नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गणपति की मूर्ति के साथ रोहित शर्मा का कटआउट बना हुआ है और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का भी कटआउट है। गणपति को जिस बस पर रखा गया है, उसे उसी तरह सजाया गया है, जैसे मुंबई में जब टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए निकली थी, तो उस बस को सजाया गया था।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इसमें ऐसा लग रहा है जैसे गणपति ही रोहित को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत ने 29 जून को जीता था। बारबाडोस में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने सात रनों से जीत दर्ज की थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह खिताब नहीं जीत पाएगा, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने पूरे मैच का पासा पलट दिया था। इसमें सूर्यकुमार यादव का बाउंड्री लाइन पर लपका गया आइकॉनिक कैच भी शामिल है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने जीता और इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था, कुछ दिन बाद ही रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 76 रनों की यादगार पारी खेली थी। जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मैच में चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट निकाले थे। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: फ्लाइंग किस से बाज नहीं आ रहे हर्षित राणा, अब ऋतुराज के सामने की हरकत; लोग बोले- कोहली को करके दिखाना

#     

trending

View More