मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं, रोहित ने झाड़ा पल्ला; बताया कहां मिल पायेगा जवाब
2 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच भारत ने और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा। तीनों टेस्ट मैच में बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज उतना असरदार नहीं रहे हैं और इस वजह से मोहम्मद शमी को वापस लाने की बातें जोर पकड़ने लगी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब सिर्फ दो मैच शेष हैं लेकिन शमी की वापसी पर कोई अपडेट नहीं आया है। तीसरा मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर रोहित ने शमी की उपलब्धता पर सीधा जवाब नहीं दिया है।
पिछले कुछ मैचों में रोहित और टीम मैनेजमेंट ने एक ही बात दोहराई है कि शमी फिट हैं और अच्छा कर रहे हैं, वो जल्द ही वापसी भी कर सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता के बारे में पूछे गए सवालों को मजाकिया अंदाज में टाल दिया।
रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे लगता है समय आ गया है कि कोई एनसीए से इस पर बात करे। वह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी है, जहां वह रिहैब कर रहा है। उन लोगों को ही आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह अपने देश में बहुत क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायतें हैं। आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में ही बाहर निकल जाए। आप जानते हैं कि जब इस तरह की बात होती है तो क्या होता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम तब तक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे जब तक कि हम सौ प्रतिशत या 200 प्रतिशत सुनिश्चित न हों। हम कोई भी रिस्क नहीं लेने जा रहे हैं। लेकिन हां जैसा मैंने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, दरवाजे खुले हैं। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक हो गए हैं और खेल सकते हैं, तो मुझे उनका स्वागत करते हुए खुशी होगी।"
ये भी पढ़ें: BGT ने आर अश्विन के करियर पर भी लगाया पूर्ण विराम, सहवाग, धोनी और गांगुली समेत 6 दिग्गज भी झेल चुके हैं ये दंश
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मद शमी # इंडिया