ICC टेस्ट रैंकिंग में रोहित-विराट का ‘दुख’ नहीं हो रहा खत्म, बाबर आजम ने लगाई छलांग; पैट कमिंस की भी आई मौज
20 hours ago | 5 Views
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 'दुख' खत्म नहीं हो रहा। खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों खिलाड़ियों को रैंकिंग में एक बार फिर घाटा झेलना पड़ा है। रोहित अब दो स्थान लुढ़ककर 42वें पर पहुंच गए हैं। उनके फिलहाल 55 रेटिंग अंक हैं। कोहली 24वें से 27वें पायदान पर खिसक गए हैं। उनके 614 अंक हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह निराश किया। रोहित ने तीन टेस्ट में सिर्फ 31 जबकि कोहली ने पांच मैचों में 190 रन बनाए। भारत से पांच टेस्ट की सीरीज 1-2 से गंवाई।
बाबर आजम ने लगाई छलांग
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (739 अंक) तीन स्थान के फायदे के साथ नौवें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट में 33 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी से सबका ध्यान खींचा। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (697) ने पांच स्थान की छलांग लगाई है। वह अब 12वें पर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे, जिससे वह 12 पायदान ऊपर 45वें पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया।
टॉप-5 रैंकिंग में बदलाव नहीं
टॉप-5 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (867) तीसरे और भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (847) चौथे नंबर पर हैं। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में 391 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (772) पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक 448 रन जुटाए। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद तीन पायदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 769 भी हासिल की।
पैट कमिंस की भी आई मौज
वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और पेसर पेस पैट कमिंस की मौज आई गई। वह एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे पर चल गए हैं। कमिंस के 841 अंक हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 25 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (837) तीसरे पर आ गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का लाभ मिला। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (745) एक पायदान ऊपर नौवें पर पहुंच गए। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (908) टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। वह पांचवें मैच की आखिरी बारी में पीठ में ऐंठन के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया