रोहित, विराट, सूर्या, हेड और बाबर...केएल राहुल ने किस खिलाड़ी को दी कौन सी रैंकिंग, जानिए

रोहित, विराट, सूर्या, हेड और बाबर...केएल राहुल ने किस खिलाड़ी को दी कौन सी रैंकिंग, जानिए

9 days ago | 7 Views

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने पांच बल्लेबाजों को रैंकिंग दी है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम और ट्रेविस हेड का नाम शामिल है। इसके अलावा उन्होंने पांच गेंदबाजों को भी रैंकिंग दी है, जो मौजूदा समय में या फिर अपने करियर में दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। उनमें डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, नसीम शाह और राशिद खान का नाम शामिल है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल ने विराट कोहली को शीर्ष पर रखा है, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने डेल स्टेन को टॉप रैंकिंग दी है।

केएल राहुल ने गेमर राज वर्मा से बात करते हुए बल्लेबाजों में विराट कोहली को शीर्ष पर रखा, जबकि रोहित शर्मा को नंबर दो पर चुना। नंबर तीन पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा, जबकि चार पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को रखा। इसके अलावा नबर पांच पर उन्होंने ट्रेविस हेड को रखा। केएल राहुल से बाद में ये भी पूछा गया कि वे रैंकिंग में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने कोई भी बदलाव करना पसंद नहीं किया।

इसके अलावा गेंदबाजी में भी केएल राहुल से पूछा गया कि आप किस प्लेयर को किस रैंकिंग पर रखेंगे तो उन्होंने बारी-बारी से जवाब देते हुए सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को रखा। नंबर दो पर इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन को रखा, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। वहीं, नंबर तीन पर केएल राहुल ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को रखा और चौथे पायदान पर उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को चुना। नंबर पांच पर उन्होंने पाकिस्तान के पेसर नसीम शाह को रखा है। बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में भी उनको रैंकिंग में बदलाव करने का विकल्प दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई भी बदलाव नहीं किया।

ये भी पढ़ें: SL vs ENG Highlights- पथुम निसानका ने शतक जड़ उड़ाया गर्दा, 10 साल बाद इंग्लैंड में जीता श्रीलंका

#     

trending

View More