रोहित शर्मा का वनडे के बाद टी20 में भी नायाब कारनामा, शाहीन अफरीदी के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा का वनडे के बाद टी20 में भी नायाब कारनामा, शाहीन अफरीदी के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

3 months ago | 20 Views

कप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में एक नायाब कारनामा अंजाम दिया। वह पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ टी20 पारी के पहले ओवर में सिक्स जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पहले ओवर की पहली गेंद पर डबल निकला और फिर तीसरी गेंद पर स्क्वेयर लेग की दिशा में हवाई फायर किया। रोहित वनडे क्रिकेट में भी शाहीन के विरुद्ध यह कमाल कर चुके हैं।

बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित पिछले साल वनडे क्रिकेट में शाहीन के खिलाफ पारी के पहले ओवर में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अहमदाबाद में खेले गए मैच में ऐसा किया था। उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में सिक्स मारा। उस वक्त शाहीन के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। उन्होंने पहली बार वनडे मैच में अपने शुरुआती तीन ओवर में 7 बाउंड्री खाई थीं।

रोहित ने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भले ही तेजतर्रार शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 13 रन जुटाए। उन्होंने एक छक्का मारने के अलावा एक चौका जमाया। उनकी पारी का अंत शाहीन ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर किया। रोहित को फुल लेंथ गेंद मिलने के बाद फ्लिक शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गच्चा खा गए। उन्होंने स्क्वेयर लेग पर हारिस रऊफ को कैच थमाया।

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 3 गेंदों में केवल चार बनाए। उन्हें नसीम शाह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर हवाई कट लगाने की फिराक में थे और कवर प्वाइंट की दिशा में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए।

ये भी पढ़ें: ind vs pak मैच में क्रिस गेल के ब्लेजर पर रोहित, कोहली और बाबर ने किया साइन, देखिए तस्वीरें

trending

View More